मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट जैसे पुरानी डिवाइस के डाटा को सुरक्षित कैसे रखें
ध्यान से उपकरण बदलें :
नए डिवाइस का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि पुराने डिवाइस में रखा डाटा सुरक्षित रहे। डिवाइस में रखे डाटा (फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट्स, पासवर्ड आदि) का एक्सटर्नल ड्राइव या किसी अन्य सुरक्षित सर्वर पर बैकअप ले सकते हैं। 'एपल सपोर्ट साइट' में मैक कम्प्यूटर और आईओएस गैजेट्स के डाटा को पुराने डिवाइस से नए डिवाइस में ट्रांसफर करने की जानकारियां दी गयी हैं साथ ही एपल स्मार्टफोन या टैबलेट में रखे कंटेंट को भी सुरक्षित रखने के सुझाव दिए गए हैं। 'एपल साइट सपोर्ट' के अलावा 'लैपलिंक पीसी ट्रांसफर सॉफ्टवेयर' पुरानी और नई मशीनों के बीच डाटा आसानी से ट्रांसफर कर सकता है।'गूगल साइट सपोर्ट' में डाटा को नए एंड्रॉइड फोन पर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने डिवाइस में इस्तेमाल हो रहे Hotstar, Netflix या इस तरह के अन्य एप से ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन को 'डी-एक्टिवेट' करें साथ ही म्यूज़िक, मूवी, सॉफ्टवेयर और क्लॉउड सेवाओं जैसे फीचर्स को भी अन-इंस्टॉल करें। यह सुनिश्चित करें कि नए डिवाइस पर एप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने के लिए आपके पास आवश्यक सीरियल नंबर या इंस्टॉलेशन प्रोग्राम हो। (सीरियल नंबर की जरूरत तब नहीं पड़ती जब आपने डिस्क या ड्राइव से कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल की हो) आमतौर पर जब आप सॉफ्टवेयर ऑनलाइन खरीदते हैं तब सीरियल नंबर आपकी ईमेल आईडी पर मेल किये जाते हैं। आप जितनी बार प्रोग्राम को नई मशीन पर डाउनलोड करेंगे, सीरियल नंबर की जरूरत पड़ेगी। पुराने डिवाइस में दर्ज आपके खातों को साइन आउट करने से ब्लूटूथ कनेक्शन को अनपेयर जरूर कर दें इससे आपका डिवाइस किसी अन्य डिवाइस के संपर्क में नहीं आयेगा।