सलमान खान ने अपने सिर पर बढ़ाए बाल भाई का नया लुक देखते ही फैंस बोले वाह भाई क्या लुक है
सोशल मीडिया (Social Media) पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का ये जबरदस्त लुक दर्शकों को खूब भा गया है। इनके फैंस इनके इस नए लुक को देखते ही रह गए। दरअसल, सलमान खान अपनी बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' के प्रमोशन में इस नए लुक में नजर आए। दर्शक इनके सिर पर लंबे बाल और काले कलर की राउण्डेबल कैप को देखते ही बोल उठे, 'वाह भाई क्या लुक है'। सलमान खान ने अपने सिर पर बाल बढ़ाए हुए नजर आ रहे हैं। इनके सिर पर लगी टोपी ने इनके लुक को और भी ज्यादा जबरदस्त बना दिया है। सलमान खान का ये जबरदस्त नया लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं चला रहा है।