ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट में करियर बनाने के बारे में जानिए

ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट में करियर बनाने के बारे में जानिए

ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट (Online Marketing Expert) में करियर कैसे बनाएं आइये आज हम ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट के बारे में बात करेंगे। करियर के लिहाज से ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट (Online Marketing Expert) की मांग तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। कुछ घंटों में आपका मनपसंद प्रोडक्ट आपके पास पहुंचाने वाली साइट्स की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व भर के देशों में ऐसी साइट्स और पोर्टल की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में स्ट्रेटेजी से लेकर साइट से जुड़े तमाम ऐसे नए करियर उभर कर सामने सामने आये हैं जिन्हें कुछ वर्ष पहले तक शायद ही किसी ने सुना होगा।

अब ज्यादातर सरकारी विभाग और सेवाएं भी ऑनलाइन होती जा रही हैं। ख़ास बात यह भी है कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी ऑनलाइन प्रणाली से ही जुड़ा है जिसकी वजह से आज करोड़ों लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिला है। आपको बता दें कि भारत में ऑनलाइन खरीददारी करने वालों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले आज के समय में बड़ी तेजी आई है। लोग केवल ऑनलाइन शॉपिंग पर ही निर्भर होते जा रहे हैं।

ख़ास बात यह है कि ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो रोजाना करीब 2.5 करोड़ से भी ज्यादा लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) कर रहे हैं। इस इंडस्ट्री का कारोबार आज 76 अरब डॉलर से ज्यादा का हो चुका है। बड़े शहरों से लेकर दूर-दराज गाँव तक इंटरनेट से ऑनलाइन पहुंच आसान हो गयी है।

अगर सिर्फ भारतीय ऑनलाइन मार्केटिंग कर रही साइट्स की ही बात करें तो ये करोड़ों-अरबों का बिज़नेस कर रही हैं। जमी-जमाई साइट्स ही नहीं, बल्कि अपने इनोवेशन के साथ उतरी नई साइट्स भी ऑनलाइन कारोबार में अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं। आने वाले दिनों में ऑनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र को बड़ी बड़ी संख्या में कुशल और इस क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने वाले लोगों की जरूरत होगी। इस मांग को पूरा करना शिक्षा क्षेत्र के लिए आसान नहीं होगा।

भारत में ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) का बाजार 2021 में लगभग 76 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। 2020 में यह बाजार करीब 32 अरब डॉलर की सीमा के पार जा चुका है। वहीं इस क्षेत्र में लगभग 14 लाख रोजगार पैदा होने का अनुमान है। फिलहाल भारत के इस कारोबार पर फ्लिपकार्ट (Flipkart), स्नैपडील (Snapdeal), मिंत्रा (Myntra) जैसी कंपनियों का वर्चस्व बना हुआ है। विदेशी कंपनियों की बात करें तो ईबे (iBay), अमेज़न (Amazon) आदि भी यहां कारोबार कर रही हैं। भारत के अग्रणी बिज़नेस स्कूलों के एक चौथाई एमबीए छात्रों ने माना है कि वे पारंपरिक सलाहकार और वित्तीय सेवा क्षेत्र की नौकरियों की तुलना में ऑनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र को वरीयता देंगे।

सोशल मीडिया मैनेजर (SMM - Social Media Manager) :

सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager) अपने ब्रांड के क्राइसिस सॉल्यूशन को बेहतर ढंग से सुलझाने में मददगार है। यानी इसका काम कस्टमर और क्लाइंट के बीच बेहतर सम्पर्क स्थापित करना है। ये Online Marketing साइट्स के प्रभावी व औपचारिक तरीकों से प्रमोशन में जुटे रहते हैं। ये टू वे कम्युनिकेशन का काम करता है। कंपनी के लिए सही चैनल तलाशता है फिर प्रोडक्ट को अर्थपूर्ण योजना के साथ लोगों के सामने पेश करता है। सोशल मीडिया मैनेजर न्यू मीडिया और वेब जर्नलिज्म के तहत आता है।

ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट के लिए कोर्सेज :

इस क्षेत्र में सेल्स, इन्वेंट्री मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे विषयों की पढ़ाई की जाती है। हालांकि विभिन्न संस्थानों के कोर्स के पाठ्यक्रम अलग-अलग हो सकते हैं। इसके अलावा ई-बिज़नेस सिक्योरिटी, परचेज, कस्टमर सर्विस, लॉजिस्टिक, ऑफ्टर सेल सर्विस कोर्स में शामिल हैं। कई संस्थान स्पेशलाइज्ड कोर्स भी करवा रहे हैं। जैसे बीएससी (ई-बिज़नेस), एमबीए (ई-बिज़नेस), एमबीए (ई-कॉमर्स), एमएससी (ई-कॉमर्स), पीजी डिप्लोमा इन ई-कॉमर्स आदि हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग में रोजगार के अवसर :

ऑनलाइन मार्केटिंग की दुनिया बहुत ज्यादा बड़ी है। इसीलिए इसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं बनी हुई हैं। मसलन ई-बिज़नेस एडवाइजर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सप्लाई चेन मैनेजर, बिज़नेस एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर, कस्टमर रिलेशन मैनेजर, वेब डेवलपर, एडवाइजर, टीम लीडर और एक अच्छे एंटरप्रिन्योर के भी विकल्प हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से मार्केटिंग, फाइनेंस, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउस, ग्राफ़िक्स के क्षेत्र में जॉब के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
Next Post Previous Post