ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन से सलाह कैसे लें इसके बारे में जानिए

Online Doctor Consultation से सलाह कैसे लें
Online Doctor Consultation से सलाह के द्वारा आज के मुश्किल समय में टेलीमेडिसिन लोगों के लिए इलाज का एक आसान जरिया बनकर उभरा है। खासकर तब, जब कोरोना संक्रमण का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। इस दौरान मास्क लगाने और हाथ धोने के साथ ही अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने की सलाह भी लगातार दी जा रही है। ऐसे में लोग टेक्नोलॉजी से जुडी इस स्वास्थ्य सुविधा का फायदा घर बैठे उठा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की मदद से घर बैठे वीडियो, फोन कॉल या फिर चैट के जरिए परामर्श लेने की सुविधा मिलती है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ई-संजीवनी ओपीडी टेलीमेडिसिन सेवा भी आपके लिए उपयोगी हो सकती है। इसके अलावा प्रैक्टो (Practo), अपोलो 24/7 (Apollo 24/7), एमफाइन (MFine), डॉक्सएप (DocsApp), लाइब्रेट (Lybrate) आदि जैसे टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं। इन एप्स के जरिए कभी भी डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। इसके साथ  1एमजी, मेडलाइफ़, फॉर्मईजी, नेटमेड्स जैसे एप्स भी हैं जिनसे न सिर्फ ऑनलाइन दवाइयां मंगाई जा सकती हैं बल्कि टेस्ट के लिए लैब को भी बुक किया जा सकता है। टेस्ट के लिए सैंपल घर से ही कलेक्ट करने की सुविधा भी मिलती है यानी घर बैठे भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

ई-संजीवनी ओपीडी (E-Sanjeevani OPD) :

यह सरकारी प्लेटफॉर्म घर बैठे इलाज का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। यह मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की नेशनल टेलिकंसल्टेशन सर्विस है। इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ओपीडी के साथ-साथ रियल टाइम टेलीमेडिसिन, Video Consultation और डॉक्टरों के साथ चैट की सुविधा है। यहां पर सुविधाएं फ्री में मुहैया कराई जाती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आप चाहें तो ई-संजीवनी ओपीडी एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर esanjeevaniopd.in वेबसाइट के माध्यम से भी डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं।

इस समय इस प्लेटफॉर्म पर 80 से ज्यादा डॉक्टर्स मौजूद हैं। सलाह लेने के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए पेशेंट रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर जाने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे राज्य का विकल्प चुनना होगा। नंबर वेरीफाई करने के बाद टोकन जनरेट होगा। फिर लॉगिन करने के बाद अपनी बारी आने पर डॉक्टर को अपनी परेशानी बताएं। यह पूरी प्रक्रिया वीडियो कॉल के माध्यम से होती है। पेशेंट और डॉक्टर वर्चुअली बात कर सकते हैं। डॉक्टर दवा भी मैसेज के जरिए लिखकर देंगे।

प्रैक्टो - कंसल्ट डॉक्टर ऑनलाइन (Practo - Consult Doctor Online) :

डॉक्टर से वीडियो कंसल्ट करना हो तो प्रैक्टो (Practo) भी एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। जब कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, ऐसे में घर बैठे देश के बड़े हॉस्पिटल्स से जुड़े डॉक्टर से सलाह लेना आसान हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर आप कभी भी डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं। यहां डॉक्टरों के प्रोफ़ाइल को भी चेक कर सकते हैं। फिर आप चुन सकते हैं कि किस डॉक्टर से सलाह लेनी है। कंसल्टेशन फीस जमा करने के बाद डॉक्टर्स के साथ अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं।

यहां से फैमिली हेल्थ प्लान खरीदने के साथ डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड को भी मेंटेन किया जा सकता है। यहां स्वास्थ्य संबंधी कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और उससे संबंधित सवालों के जवाब प्रैक्टो (Practo) से जुड़े वेरिफाइड डॉक्टर्स से हासिल कर सकते हैं। कोरोना वायरस से जुड़े टेस्टिंग लैब और उसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। इस एप को एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

टाटा हेल्थ - ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्ट (Tata Health - Online Doctor Consult), लैब्स और क्लिनिक :

इस टाटा हेल्थ (Tata Health) एप के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इसकी मदद से आप न सिर्फ डॉक्टर से कंसल्ट कर पाएंगे बल्कि आप लैब टेस्ट के लिए बुकिंग भी करवा सकते हैं। डॉक्टरों से अपनी सुविधा के हिसाब से वीडियो कॉल, चैट आदि के जरिए सम्पर्क कर सकते हैं। यहां पर सर्दी-खांसी, सिरदर्द, पेट दर्द, त्वचा से संबंधित परेशानी, स्त्री रोग संबंधी, मधुमेह, थायराइड की समस्या, मौसमी बुखार आदि जैसी समस्याओं के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

एमफाइन - कंसल्ट डॉक्टर्स ऑनलाइन (MFine - Consult Doctors Online) :

इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी ट्रस्टेड हॉस्पिटल्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। यहां 30 से अधिक तरह के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए सलाह ली जा सकती है। यहां हिंदी, अंग्रेजी और तेलुगु में बात करने वाले डॉक्टर मिल जाएंगे। 
हेल्थ चेकअप को भी घर से ही बुक कर सकते हैं। यहां पर पहली ऑनलाइन कंसल्टेशन (Online Consultation) की शुरुआत 125/- से होती है। होम हेल्थ चेकअप और लैब टेस्ट पर आपको 50 फीसदी तक छूट मिल सकती है। यह प्लेटफॉर्म फ्री सैंपल पिक-अप करने की सुविधा भी देता है। डिजिटाइज्ड हेल्थ रिकॉर्ड को एप के जरिए कभी भी, कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है। यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई स्कैन आदि की बुकिंग भी कर सकते हैं। पांच दिनों तक डॉक्टर से मुफ्त में फॉलो-अप कर सकते हैं। यह एप एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध है।

लाइब्रेट - कंसल्ट ए डॉक्टर (Lybrate - Consult A Doctor) :

कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म से एक लाख से अधिक डॉक्टर और पैथोलॉजी लैब्स जुड़े हुए हैं। यहां पर हेल्थ और फिटनेस से जुड़े सवाल फ्री में पूछे जा सकते हैं जिसका जवाब कुछ मिनटों में डॉक्टरों द्वारा मिल जाएगा। यहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह ली जा सकती है या फिर अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। डॉक्टर्स के साथ टेक्स्ट चैट या फिर ऑडियो-वीडियो के जरिए सेहत संबंधी परेशानियों को शेयर कर सकते हैं। साथ ही, मेडिकल रिकॉर्ड्स, लैब टेस्ट रिपोर्ट्स, पास्ट मेडिकल हिस्ट्री भी शेयर करने का विकल्प मिलता है। यहां विश्वसनीय चिकित्सकों के हेल्थ टिप्स और सजेशंस भी मिलेंगे। यहां आयुर्वेदिक, होम रेमेडीज, डाइट प्लान आदि से जुड़े उपयोगी टिप्स भी दिए गए हैं। मेडिकल रिकॉर्ड को मैनेज करने के साथ टेस्ट के लिए लैब भी बुक कर सकते हैं। इसे एंड्रॉइड और आईओएस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

अपोलो 24/7 (Apollo 24/7) :

ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह लेने के लिए अपोलो 24/7 (Apollo 24/7) भी काफी पॉपुलर एप है। वीडियो, ऑडियो कॉल, चैट के माध्यम से भारत में टॉप डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर 90 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर मिल जाएंगे। इसके एप के जरिए दवा भी मंगा सकते हैं। प्रमुख मेट्रो सिटी में इस तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही लैब टेस्टिंग के लिए बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यह प्लेटफॉर्म आपके हेल्थ रिकॉर्ड को भी स्टोर रखता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन (Online Doctor Consultation) करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें

  • किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन कंसल्टेशन (Online Consultation) से पहले डॉक्टर्स की प्रोफ़ाइल जरूर जांच लें।

  • डॉक्टर्स से चैट, ऑडियो और वीडियो के जरिए सलाह ली जा सकती है। अंग्रेजी के अलावा हिंदी सहित अन्य प्रमुख भाषाओं में भी चैट करने की सुविधा मिलती है।

  • अगर इलाज के दौरान किसी टेस्ट की जरूरत होती है तो सैंपल को घर से कलेक्ट करने की सुविधा मिलती है।

  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डॉक्टर की फीस आमतौर पर क्लिनिक से कम होती है। कई प्लेटफॉर्म पर पहली बार ऑनलाइन कंसल्टेशन (Online Consultation) के दौरान छूट भी ऑफर की जाती है।

  • डॉक्टर्स का प्रिस्क्रिप्शन ईमेल के जरिए प्राप्त करने की सुविधा होती है जिससे आप दवाइयां खरीद सकते हैं। अगर मेडिसन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं तो यहां भी प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करने की जरूरत पड़ती है।

  • आमतौर पर इस तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्राइमरी केयर के लिए ज्यादा उपयोगी होते हैं। किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसी स्थिति में हॉस्पिटल जाने में ही भलाई है।
Next Post Previous Post