कंप्यूटर और मोबाइल को स्पाईवेयर से कैसे बचाएं
कंप्यूटर और मोबाइल को स्पाईवेयर (spyware) से कैसे बचाएं आइये जानते हैं। स्पाईवेयर (Spyware) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल आपके कंप्यूटर, मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस में जासूसी के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर को निजी जानकारी इकट्ठा करने और यूजर की सहमति के बिना किसी तीसरे पक्ष को भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आमतौर पर स्पाईवेयर (Spyware) बहुत ही आसान और सरल सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके उपकरणों की सुरक्षा की कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं।
स्पाईवेयर (Spyware) की कितनी श्रेणियां हैं ?
स्पाईवेयर (Spyware) को चार मुख्य श्रेणियों में बांटा जाता है। ट्रोजन मालवेयर के माध्यम से 'ट्रोजन स्पाईवेयर' आपके उपकरणों में प्रवेश करता है जो जासूसी के प्रोग्राम को इंस्टॉल करता है। 'एडवेयर' मुफ्त सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये विज्ञापन कंप्यूटर डिवाइस या मोबाइल तक भेजे जाते हैं। यह विज्ञापनदाताओं के लिए डेटा बेचने और भ्रामक विज्ञापन दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंटरनेट पर आपकी जासूसी करने के लिए 'ट्रैकिंग फाइलों' को एक वेबसाइट के जरिए आपके सिस्टम में डाला जा सकता है। कंप्यूटर स्क्रीन पर संवेदनशील डेटा जैसे - आपकी डिवाइस पर विजिट की गई साइट और ईमेल आदि को भी इस सॉफ्टवेयर द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।कंप्यूटर और मोबाइल को स्पाईवेयर (Spyware) से बचाने के आसान बचाव जानिए :
- फोन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें। सेटिंग में Automatic Update हमेशा एक्टिव रखें।
- पांच साल से अधिक पुरानी डिवाइस को बदल दें क्योंकि उनसे स्पाईवेयर (Spyware) का शिकार बनने का जोखिम रहता है।
- आप अपनी डिवाइस में साइट और हर एक एप के लिए ऐसा पासवर्ड लगाएं जिनका अनुमान लगाना कठिन हो सके।
- जहां भी मुमकिन हो सके आप 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' को एक्टिवेट जरूर कर दें।
- अनजान लोगों द्वारा भेजे गए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। 'डिसअपीयरिंग मैसेज' एक्टिव जरूर रखें।