सेहत का हाल पैरों से कैसे जानें

सेहत का हाल पैरों से कैसे जानें

सेहत का हाल पैरों से कैसे जानें आइये समझते हैं। आपके पैर सेहत के बारे में काफी कुछ बताते हैं। पैर उन बीमारियों के संकेत देते हैं जिन पर आपका ध्यान नहीं जाता। इसलिए जरूरी है कि शरीर के अन्य हिस्सों के साथ-साथ आप अपने पैरों में होने वाले बदलावों पर भी ध्यान दें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

कई लोगों की एड़ियों में अक्सर दर्द होता रहता है। जूतों की बनावट या थकावट को इस दर्द की वजह मानकर लोग इसे नजरअंदाज करते रहते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, एड़ियों में लंबे समय से होता दर्द आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत है इसलिए ऐसा होने पर यूरिक एसिड की जांच जरूर करवाएं। कई लोगों (खासकर मोटे लोगों) के पैर के अंगूठे और पंजों में अक्सर सूजन आ जाती है। वे यह समझ कर इस सूजन पर ध्यान नहीं देते कि भारी वजन होने के कारण ज्यादा देर तक खड़े रहने, चलने या पैर लटकाकर बैठने के कारण यह सूजन आ रही है। अगर आप भी इस परेशानी से ग्रस्त हैं तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें।

संभव है कि अंगूठे और पंजे के ये संकेत किडनी से जुड़ी बीमारी और एनीमिया होने के भी हो सकते हैं। पैरों से जुड़ी अगली परेशानी दिल से संबंधित है। अगर आपको अंगूठे के नाखून पर लाल रंग की लाइनें दिखाई देती हैं तो ये दिल से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत है। ऐसी स्थिति में बगैर देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

अक्सर देखा जाता है की कई लोगों के पैरों की त्वचा सूखी या फ़टी रहती है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो इसको अनदेखा न करें, क्योंकि ये संकेत हैं कि आपको थाइरॉयड हो सकता है। अगर पैर की चोट लंबे समय तक ठीक नहीं हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि पैर की चोट यह संकेत देती है कि कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ कई लोगों के पंजों और घुटनों में भी दर्द रहता है। इससे निजात पाने के लिए अक्सर लोग दवा ले लेते हैं। ऐसा करने से कुछ समय के लिए तो उनके दर्द में आराम मिल जाता है लेकिन यह कारगर उपाय नहीं है क्योंकि यह दर्द गठिया की बीमारी का संकेत हो सकता है जिसके लिए डॉक्टर से सलाह बहुत जरूरी है।

नरम सोल का जूता या चप्पल

एड़ियों और पंजों में दर्द ज्यादातर गुम चोट लगने के कारण होता है। अगर ऐसा नहीं है तो पैरों की सूजन, लीवर और किडनी की परेशानी के कारण भी हो सकता है जो आगे चलकर दर्द का कारण बन सकती है। दर्द में फौरी तौर पर आराम पाने के लिए आप ठंडे और गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं। अगर लीवर और किडनी के टेस्ट भी ठीक आते हैं तो यूरिक एसिड की परेशानी हो सकती है।

अंगूठे के जोड़ में दर्द और सूजन यूरिक एसिड बढ़ा होने का संकेत हो सकता है। आप डॉक्टर से संपर्क कर तुरंत दवा लेना शुरू करें साथ ही खानपान में प्रोटीन की मात्रा को कम कर दें। रात को सोते समय पैरों को ऊंचा रखकर सोएं। अगर आपको डायबिटीज है तो पंजों में सूजन के साथ सुन्नपन रहता है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ध्यान रहे कि पैर दबवाते वक्त पंजों पर ज्यादा जोर न डालें। अगर नाखून में खून जमा है तो तुरंत ह्रदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें और वजन पर नियंत्रण जरूर रखें। नरम सोल का जूता या चप्पल पहनें, दर्द में आराम मिलेगा।
Next Post Previous Post