फोन चोरी होने पर पेमेंट एप कैसे सुरक्षित करें आइये जानते हैं। आज के समय ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में
'PhonePe', 'Google Pay', 'Paytm' जैसे डिजिटल पेमेंट एप जरूर रखते हैं। अगर आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो डर बना रहता है कि कहीं कोई व्यक्ति इन एप
'PhonePe', 'Google Pay', 'Paytm' पर आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल न कर ले। इस स्थिति में आप इन एप
'PhonePe', 'Google Pay', 'Paytm' की सेवाएं ब्लॉक करने के लिए कुछ जरूरी मदद ले सकते हैं।
Paytm App
Paytm एप को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने के लिए
'Paytm Payments Bank' हेल्पलाइन नंबर
0120-4456456 पर कॉल करें। यहां आप
'खोये हुए फोन' विकल्प को चुनें। आप अपना पुराना नंबर दर्ज करके एक अलग नंबर अपडेट करने का विकल्प चुन सकते हैं। यहां सभी डिवाइस से आपके अकाउंट को 'लॉग आउट' करने के लिए पूछा जाएगा। फिर आप 'Paytm' की वेबसाइट पर जाकर 24X7 हेल्पलाइन का चयन करें फिर आप
'रिपोर्ट एंड फ्रॉड' विकल्प चुनें। किसी भी कैटेगरी को चुनकर एक इशू पर क्लिक करें। फिर
'मैसेज अस' विकल्प पर जाएं। आपको अपने अकाउंट से संबंधित एक प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा।
Google Pay App
Google Pay यूजर को हेल्पलाइन नंबर
18004190157 पर कॉल करना होगा। यहाँ आप ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनकर अपने अकाउंट को ब्लॉक करने में उनकी मदद ले सकते हैं। वैकल्पिक रूप से एंड्रॉइड उपयोगकर्ता अपने डेटा को भी मिटा सकते हैं ताकि कोई भी उनके गूगल खाते को फोन से एक्सेस न कर सके। ऐसा आप अपने स्मार्टफोन में 'Google Pay' एप पर भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इस विकल्प का इस्तेमाल आईओएस उपयोगकर्ता भी कर सकते हैं।
PhonePe App
फोन चोरी होने पर आप हेल्पलाइन नंबर
08068727374 या
022-68727374 पर कॉल कर सकते हैं। यहां आपको 'PhonePe' अकाउंट से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज कराने के बारे में पूछा जाएगा। आपको सही विकल्प चुनना है। 'सिम' या 'डिवाइस' खोने की रिपोर्ट वाले विकल्प का चुनाव करें। आपको फोन पर ग्राहक सेवा अधिकारी के साथ जोड़ा जाएगा जो कुछ जानकारियां लेकर आपके अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर देगा।