SSC GD Constable की तैयारी कैसे करें
आयोग Constable General Duty (GD) की रिक्त पदों के लिए योग्य युवाओं के लिए भर्तियां निकलता रहता है। साल 2021 में इन पदों में पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए 22,424 और महिला कॉन्स्टेबल के लिए 2,847 पद निर्धारित किये गए थे। SSC GD Exam कर्मचारी चयन आयोग द्वारा योग्य कर्मियों की भर्ती के लिए सालाना आयोजित की जाने वाली सामान्य ड्यूटी कॉन्स्टेबल परीक्षा है।
Full Form - SSC (Staff Selection Commission), GD (General Duty) :
भर्ती प्रक्रिया का सबसे पहला पड़ाव Computer Based Exam (CBE) लिखित परीक्षा है। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (TET) और शारीरिक माप-तोल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।SSC GD Constable में चयन प्रक्रिया :
- CBE लिखित परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न होंगे जो जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, प्रारम्भिक गणित और इंग्लिश/हिंदी विषयों पर आधारित होंगे।
- प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी जिसका छात्रों को ख़ास ध्यान देना होगा।
- आपको प्रश्न-पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मिलेगा और इस प्रश्न-पत्र की समय अवधि 90 मिनट की रहेगी।
- NCC सर्टिफिकेट धारकों के लिए चयन प्रक्रिया में बोनस मार्क्स का भी प्रावधान है।
- CBE के बाद PET और PST के अंकों को मिलाकर अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
SSC GD Constable के लिए शैक्षिक योग्यता :
SSC GD Constable भर्ती के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा में पास करना अनिवार्य है।SSC GD Constable के लिए आयु सीमा :
आवेदकों की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है।ऑनलाइन आवेदन :
ऑनलाइन आवेदन करने एवं अन्य संबंधित जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को विजिट करें।Constable का वेतन :
Paid at Level-3 (Rs. 21700-69100)SSC GD Constable की तैयारी कैसे करें ?
- पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों का अभ्यास कर सकते हैं और साथ में नोट्स तैयार कर सकते हैं।
- GK/GS के तहत सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स से भी प्रश्न पूछे जाते हैं तो इनको अपनी रणनीति का हिस्सा बनाएं।
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एक स्कोरिंग सेक्शन है। उचित मार्गदर्शन और पर्याप्त अभ्यास से इसमें पूर्ण अंक भी मिल जाते हैं।
- एनालॉजी, कोडिंग/डिकोडिंग, नंबर सीरीज से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं और जो स्कोरिंग भी होते हैं। ये पूरी तरह अभ्यास से ही सॉल्व किये जा सकते हैं।
- अंग्रेजी/हिंदी खंड में व्याकरण और शब्दावली पर ध्यान देना होगा। स्पॉट द एरर, मुहावरे, वाक्यांश, पर्यावाची, विलोम के प्रश्नों का अभ्यास बहुत जरूरी है।
- गणित में अभ्यास से अच्छा स्कोर कर पाएंगे। यह मेरिट बनाने में निर्णायक साबित हो सकता है।