अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो यहां तीन तरीके जानिए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानिए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Online Earn Money From Home) बहुत हैं जिनमें से आप कुछ महत्वपूर्ण तरीकों से आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है और इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म भी मौजूद हैं। इस इंटरनेट की दुनिया में "Google Adsense" एक पॉपुलर प्लेटफार्म है जो घर बैठ कर लैपटॉप या कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करने के पैसे देता है। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ये प्लेटफॉर्म सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है। Google Adsense के द्वारा लोग घर बैठे ऑनलाइन लाखों करोड़ों रूपये कमा रहे हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर Blogging Website या Amazon Affiliate Marketing या Youtube Channel बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जो आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

  1. Blogging Website 

  2. Amazon Affiliate Marketing

  3. YouTube Channel
आप इन दोनों में से कोई भी अपने इच्छानुसार चुनाव करके ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी बेसिक नॉलेज का होना बहुत जरूरी है जैसे कि आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए साथ ही वेबसाइट बनाना और कंट्रोल करना आदि की जानकारी होना बहुत जरूरी है वैसे आज के समय में आपको इंटरनेट पर फ्री में वेबसाइट बनाना बड़ी आसानी से सीख सकते हैं। चलिए इन दोनों प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हैं जो इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

Blogging Website

वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं मतलब आप खुद की एक वेबसाइट बनाकर उस पर अपने विचारो को साझा करके और Google Adsense के ads लगाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जो आप Blogger या Wordpress का इस्तेमाल करके आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं। वेबसाइट के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा। आपको इसके लिए Hostinger या Godaddy से Domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी।

अगर आप फ्री में शुरुआत करना चाहते हैं और पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप Blogger पर फ्री में अपनी नई वेबसाइट बना सकते हैं। Blogger पर आपको डोमेन और होस्टिंग बिल्कुल फ्री मिल जाती है लेकिन इसमें आपको डोमेन blogspot.com डोमेन मिलता है उदाहरण - xyz.blogspot.com मिलता है। अगर आप इसे भविष्य में बदलना चाहेंगे तो बदल भी सकते हैं इसके लिए आपको कस्टम डोमेन लेना होगा जैसे कि - xyz.com में आसानी से बदल सकते हैं। Blogging Website को Google Adsense से कनेक्ट करके अपनी वेबसाइट में ads लगाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

वेबसाइट को Google Adsense से कनेक्ट कैसे करें ?

ब्लॉगिंग वेबसाइट को Google Adsense से कनेक्ट करने के लिए गूगल के कुछ नियम और शर्तें माननी पड़ती हैं जो आपकी वेबसाइट को Google Adsense में Approve कराने के लिए याद रखनी पड़ती हैं।

Website को Google Adsense में Approve कैसे कराएं ?

  • आपकी वेबसाइट पर Post या Article एकदम Unique होने चाहिए मतलब आपने जो भी पोस्ट लिखी है वो गूगल पर पहले से लिखी हुई ना हो या कॉपी किया हुआ आर्टिकल ना हो।

  • आप अपनी वेबसाइट में कम से कम 50 पोस्ट लिख चुके हों। हर एक पोस्ट में कम से कम 500 से 1000 Words होने चाहिए।

  • आप अपनी वेबसाइट में Copyright Images का इस्तेमाल ना करें मतलब गूगल से Download करके अपनी Blog Post में Add ना करें।

  • आपकी Website कम से कम 1 महीना पुरानी होनी चाहिए।

  • आपकी वेबसाइट की Theme आकर्षक और Mobile Friendly होनी चाहिए।

How To Connect Website To Google Adsense?

ये सब नियम और शर्तें आपकी वेबसाइट में होनी चाहिए जब आप Google Adsense से Approval ले सकते हैं इसके लिए आपको एक नई फ्रेश ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। एक नई ईमेल आईडी बनाकर Google Adsense में जाकर इसी ईमेल आईडी से Signin करना होगा इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का Url डालना होगा उदाहरण - "https://xyz .com/" फिर आपको अपना ईमेल आईडी और अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी।

ये सब Fill करने के बाद आपको इसी में एक कोड दिया जाएगा जो आपको कॉपी करने के बाद अपनी वेबसाइट के Header Section "<Head>Code</Head>" में Paste करना होगा। इसके बाद Google Adsense में आकर आपको Submit पर क्लिक करना होगा। फिर आपको कुछ दिन का इंतजार करना होगा। अगर आपकी वेबसाइट में सबकुछ ठीक लगेगा तो आपकी Website को Approval मिल जाएगा जो कि आपकी रजिस्टर की हुई ईमेल आईडी पर Google Adsense द्वारा मेल आ जाएगा। इसके बाद Google Adsense के ads अपनी वेबसाइट में लगाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense का एक ख़ास नियम है कि आपके Adsense Account में 10 डॉलर्स होने के बाद आपका डाले हुए Address को Verify करने के लिए आपके घर पर डाक द्वारा एक पिन कोड भेजता है जिसको आपके घर तक आने में आमतौर पर 12 से 15 दिन लग जाते हैं । अगर आपके एड्रेस की डाक सेवा अच्छी है तो 12 से 15 दिन में पिन कोड आपके घर तक आसानी से पहुंच जाता है। इसके बाद आपको Google Adsense के अकाउंट में जाकर Payments सेक्शन में वो 6-digits का पिन कोड (ध्यान रहे कि 6-digits कोड अच्छे से देखकर डालें) डालकर Verification check पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका एड्रेस वेरिफाई हो जाएगा।

कुछ समय का इंतजार करने के बाद आपका Payment Method का ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भर दें साथ में अपनी बैंक की Main Branch का Swift Code जरूर डाल दें। Swift Code हर बैंक का नहीं होता है तो आप इसके लिए जिस शहर में आपका अकाउंट है उस शहर में आपकी बैंक शाखा की Main Branch में जाकर Swift Code पता कर सकते हैं। Swift Code को Payments Method में डालकर Save कर दें इसके बाद आपका बैंक अकाउंट Google Adsense से जुड़ जाएगा। 

Google Adsense हर महीने की 21 तारीख को Payment रिलीज़ कर देता है। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं। अगर बीच में छुट्टी पड़ जाती है तो पेमेंट को आने में कभी-कभी 1 सप्ताह भी लग जाता है।

Amazon Affiliate Marketing

आप अपनी वेबसाइट पर Affiliate Marketing करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Amazon या Flipkart के प्रोडक्ट्स Review कर सकते हैं मतलब आप किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालकर और उस प्रोडक्ट का लिंक लगाकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon Associates पर जाकर अकाउंट बनाना होगा जो आपकी ईमेल आईडी या आपके मोबाइल नंबर से SignUp करके नया अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ इन्फॉर्मेशन फिल करनी होंगी जैसे अपना नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर, Pan Card Details आदि डिटेल्स भरने के बाद आपको Amazon के Search Bar में कोई भी प्रोडक्ट सर्च करना होगा। इसके बाद उसी से रिलेटेड आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके Search Bar के ऊपर Left Side में आपको Text पर क्लिक करके लिंक कॉपी करना होगा फिर आप उस लिंक को अपनी वेबसाइट की पोस्ट में लगाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Channel

आज के समय में इंटरनेट पर अपना मनोरंजन करने के लिए लोग YouTube पर Videos देखते हैं। क्या आप जानते हैं कि हम और आप जो वीडियो देखते हैं तो शुरू और अंत में Video ads आते हैं जिनमें कुछ Ads आपको Skip और बिना Skip वाले देखने को मिलते हैं। कहने का मतलब यह है कि YouTube Videos पर आने वाले विज्ञापन से भी ऑनलाइन पैसे कमाए जाते हैं जो YouTube Videos बनाने वाले को मिलते हैं। जिनको हम आसान भाषा में YouTuber या YouTube Creator कहते हैं। आपको YouTube पर Videos डालने से पहले एक निच सेलेक्ट करना होगा मतलब यह है कि आप किस तरह की वीडियोज बनाना पसंद करते हैं जैसे कि - Lifestyle, Vlogging, Food, Fashion, Technology, Education, Career, Dance, Movie, Music आदि इनमें से कोई भी Category सेलेक्ट करने के बाद उसी पर वीडियोज बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। आपको इसी से रिलेटेड YouTube के Videos बनाने होंगे जिसके लिए आप अपने स्मार्टफोन या कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note : आपको YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब के नियम - एक साल के अंदर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watching Time पूरा करना अनिवार्य है।

YouTube Channel बनाने के लिए आपको एक नई ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। एक नई ईमेल आईडी बनाकर Youtube पर नया अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपको ऊपर कॉर्नर में SIGN IN पर क्लिक करना होगा जिस ईमेल आईडी से आपको YouTube Channel बनाना है उसी ईमेल आईडी को डाल कर Sign In करना होगा इसके बाद आपको ऊपर एक प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर क्लिक करके Create Channel पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका YouTube Channel Create हो जाएगा।

YouTube Channel को Google Adsense से जोड़ने के लिए उसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा जिससे आपने आपने YouTube Channel बनाया है। वैसे YouTube के अंदर एक Monetization का फीचर उपलब्ध है जो आपको 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watching Time पूरा होने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करके सीधा Google Adsense में पहुंचा देता है जहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद Submit पर क्लिक करना होगा। फिर कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा। यदि आपके चैनल पर सबकुछ ठीक रहता है तो Google Adsense के द्वारा आपके YouTube Channel को Monetize कर दिया जाता है। इसके बाद आपकी YouTube Videos पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे।

कुछ समय का इंतजार करने के बाद आपका Payment Method का ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भर दें साथ में अपनी बैंक की Main Branch का Swift Code जरूर डाल दें। Swift Code हर बैंक का नहीं होता है तो आप इसके लिए जिस शहर में आपका अकाउंट है उस शहर में आपकी बैंक शाखा की Main Branch में जाकर Swift Code पता कर सकते हैं। Swift Code को Payments Method में डालकर Save कर दें इसके बाद आपका बैंक अकाउंट Google Adsense से जुड़ जाएगा। 

Google Adsense हर महीने की 21 तारीख को Payment रिलीज़ कर देता है। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं। अगर बीच में छुट्टी पड़ जाती है तो पेमेंट को आने में कभी-कभी 1 सप्ताह भी लग जाता है।
Next Post Previous Post