आप अपना करियर इन क्षेत्रों में बना सकते हैं
ड्रग विकास
महामारी के दौर में हमने वैक्सीन का जिस तरह से इंतजार किया, उसने भविष्य में नई दवाओं की जरूरत की संभावनाओं को दर्शाया है। दवाओं का निर्माण एक खर्चीली और समय लगने वाली प्रक्रिया है, लेकिन कंप्यूटर से होने वाली ड्रग डिजाइनिंग ने इसे भविष्य के लिए करियर का आकर्षक क्षेत्र भी बनाया है।ड्रग विकास के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- ड्रग डिजायनर और ड्रग डवलपर
- फार्मास्युटिकल साइंटिस्ट
- रिसर्चर
- कंसल्टेंट आदि।
एनएफटी
एनएफटी यानी नॉन फंजीबल टोकन्स ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल सिग्नेचर या सर्टिफिकेट हैं जो पेटिंग, ग्राफिक्स, म्यूजिक, गेम्स आदि जैसे डिजिटल कलेक्टेबल्स के लिए होते हैं। एनएफटी के साथ आर्ट को स्वामित्व का एक डिजिटल सर्टिफिकेट बनाने हेतु टोकन किया जा सकता है, जिसे फिर खरीदा या बेचा जा सकता है।एनएफटी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- डिजिटल एनएफटी आर्टिस्ट
- मार्केटिंग प्रोफेशनल
- ब्लॉकचेन डेवलपर
- ग्राफिक डिज़ाइनर आदि।
फ्यूचर टूरिज्म
लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों ने उन तरीकों को बदला है, जिनसे लोग यात्रा करते हैं। बिज़नेस ट्रैवल घटा है और ग्रामीण व इकोलॉजिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिला है।फ्यूचर टूरिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
- टूरिज्म मैनेजमेंट
- टूर गाइड
- ट्रैवल एजेंट
- ट्रैवल राइटर आदि।
मनोविज्ञान
विभिन्न टेड टॉक्स में प्रोफेशनल और एजुकेशनल संस्थान लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत को बढ़ावा दे रहे हैं। लगातार तनावपूर्ण जीवनशैली भी मनोविज्ञान में संभावनाओं को जन्म दे रही है।मनोविज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट
- करियर काउंसलर
- मीडिया साइकोलॉजिस्ट आदि।
डिजिटल मार्केटिंग
इंटरनेट ने हमारे संचार और बिज़नेस करने के तरीकों को बिलकुल बदल दिया है। आज के समय में 'डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट' सबसे ज्यादा मांग वाली नौकरी है।डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट
- कंटेंट राइटर और कॉपी एडिटर
- वेब डेवलपर
- ग्राफिक डिजायनर
- वीडियो एडिटर
- सोशल मीडिया मैनेजर
- ब्रांड मैनेजर
- UI/UX डिज़ायनर आदि।
बिज़नेस एनालिटिक्स
बिज़नेस एनालिटिक्स एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग विभिन्न बिज़नेस डाटा आधारित निर्णय लेने के लिए करते हैं।बिज़नेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- बिज़नेस एनालिस्ट
- डाटा साइंटिस्ट
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- मैनेजमेंट कंसल्टेंट आदि।
साइबर सिक्योरिटी
यह भी काफी डिमांड वाली जॉब श्रेणी बन गयी है और आने वाले समय में भी इसकी डिमांड बढ़ती जाएगी।साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
- साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर
- मालवेयर रिसर्चर आदि।
कृषि विभाग
ऑर्गेनिक आहार, प्राकृतिक कृषि, वर्टिकल कृषि आदि कृषि के नए तरीके हैं। स्वास्थ्य व पर्यावरण पर फोकस करती स्थायित्वपूर्ण कृषि लगातार जोर पकड़ रही है और इसीलिए इस क्षेत्र में कमाई की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं।कृषि विभाग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
NAPEDA, NABARD, APEDA, ICAR आदि में मिलने वाली सरकारी नौकरियां, एग्रीकल्चर कंसल्टेंट, एस्टेट मैनेजर, सॉयल साइंटिस्ट, एंटरप्रेन्योर आदि।
फिनटेक (FINTECH)
आज के समय में काफी उपभोक्ता अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में दो या उससे ज्यादा फिनटेक सेवाओं का उपयोग करते हैं। फिनटेक पहल फाइनेंशियल सेवाओं की डिलीवरी व उपयोग को बेहतर बनाती है। फिनटेक आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन जैसी तमाम तकनीकों को एक साथ जोड़ती है।फिनटेक (FINTECH) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं ?
- फिनटेक स्टार्टअप
- प्रोडक्ट मैनेजर
- फिनटेक इनोवेशन कंसल्टेंट
- फाइनेंशियल ब्रोकर
- फाइनेंशियल एनालिस्ट आदि।