हम आपको बताएंगे कि आप स्कैमर (Scammer) और हैकर (Hacker) से अपने फोन को कैसे बचा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन की एक 'सीक्रेट मोबाइल एडवरटाइजर आईडी' होती है जो आपकी लोकेशन और ऑनलाइन गतिविधियों का डेटा रखती है। स्कैमर और हैकर के द्वारा इस आईडी के जरिए आपकी लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकती है और आपकी निजी जानकारियां जैसे - बैंक अकाउंट, पासवर्ड, ईमेल, आईपी एड्रेस आदि का भी पता लगाया जा सकता है। स्मार्टफोन के इस ऑनलाइन 'सिक्योरिटी फेलियर' से निजात पाने के लिए आपको कुछ जरूरी उपाय करने होंगे जो हम आपको बताने वाले हैं।
USB Restricted Mode :
सार्वजनिक स्थानों पर अपने डिवाइस को चार्ज करने से पहले 'USB Restricted Mode' ऑन कर दें। इससे हैकर आपके डिवाइस में रखी जानकारी को चुरा नहीं पाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध चार्जिंग पोर्ट से अपने डिवाइस को चार्ज करने से बेहतर है कि आप अपने साथ 'एक्सटर्नल पावर बैंक' ले जाएं। इसे निजी डेटा हैक होने का खतरा नहीं रहेगा।
Auto Erase Data :
आप अपने फोन में 'Auto Erase Data' का विकल्प ऑन कर सकते हैं। इससे आपके द्वारा की गयी हर ऑनलाइन एक्टिविटी तय समय के बाद खुद ही डिलीट हो जाएगी। खासतौर पर आईफोन यूजर्स 'Erase Data' का विकल्प जरूर ऑन रखें। इस विकल्प के ऑन रहने पर 10 बार गलत पासकोड डालने के बाद डिवाइस में रखा सारा डेटा हट जाता है, जिससे उसके हैक होने का खतरा नहीं रहता। एंड्रॉइड यूजर्स ऑटो इरेज के लिए 'थर्ड पार्टी' एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने डेटा का बैकअप भी अवश्य रखें।
यह हमेशा ध्यान रखें कि आपके एप कोई न देखे :
आपके फोन की सुरक्षा के लिए पासकोड या पासवर्ड जरूरी है लेकिन आप अलग-अलग एप के लिए भी ऐसा कर सकते हैं। एंड्रॉइड उपयोगकर्ता 'थर्ड पार्टी' एप के जरिए भी अपने प्रमुख एप को लॉक कर सकते हैं। आप फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक या पिनकोड के विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपकी जानकारी के बगैर आपके एप को खोलने का प्रयास करता है तो एप की तरफ से आपको 'ब्रेक-इन' अलर्ट भेजा जाता है। अगर आपके पास आईफोन है तो आप अपने डिवाइस की पूरी स्क्रीन या एप को भी लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग तरीके अपनाने होंगे।
अपना पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें :
डेटा की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड की आवश्यकता होती है लेकिन याद रखने में आसानी के लिए कई बार हम आसान पासवर्ड का उपयोग भी करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे बचें। अपने फोन की सुरक्षा के लिए पासवर्ड को हमेशा मजबूत रखें।
अपने फोन में से बेकार के एप हटा दें :
इन दिनों, लगभग सभी एप आपसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को ट्रैक करते हैं। अपने डेटा को स्कैमर्स से बचाने के लिए आप अपने डिवाइस से न इस्तेमाल होने वाले एप हटा सकते हैं। कई एप सीधे आपके डिवाइस से जानकारी इकट्ठा करते हैं। इससे बचने के लिए आप अपनी प्रोफ़ाइल खाली छोड़ सकते हैं या उसमें गलत सूचना भी भर सकते हैं। फोन के किसी भी एप में लोकेशन ट्रैकिंग के फीचर को बंद कर दें ताकि कोई भी एप आपके डेटा पर नजर न रख सके।