लिबरल आर्ट में करियर बनाने के बारे में और लिबरल आर्ट से जुड़े कुछ क्षेत्रों के बारे में जानिए
लिबरल आर्ट क्या है ?
लिबरल आर्ट्स शिक्षा की एक बहुविषयक व्यवस्था है जो आपमें कोई विशिष्ट कौशल विकसित करने की बजाय आपको उसके सामान्य ज्ञान से रूबरू कराती है। यह छात्रों को विविध क्षेत्रों में एक्सपोजर प्रदान करने, प्रभावी तरीके से अपनी बात रखने, समस्या का समाधान करने, बेहतर ढंग से संवाद करने के लिए एक व्यापक नजरिया प्रदान करने में मदद करती है।लिबरल एजुकेशन सबसे पहले ईसा पूर्व सातवीं शताब्दी में शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य कोर्सेज से जुडी सभी तरह की सीमाओं को खत्म करना था। इसकी खासियत अहम मुद्दों का चुनौतीपूर्ण तरीके से सामना करना है और यह किसी ख़ास कोर्स या स्टडी से इतर स्टडी की अलग राह है। लिबरल आर्ट्स में इतिहास, साहित्य, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, अंतरराष्ट्रीय संबंध, राजनीति विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, बिजनेस मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, फाइनेंस, पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क शामिल हैं।
लिबरल आर्ट में डिग्री आपको आपकी कल्पना के विविध अवसरों के लिए तैयार कर सकती है। यह लगातार नए कौशल सीखने और बदलती दुनिया के अनुकूल बनने के लिए व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा करती है और किसी काम को करने के लिए रचनात्मक कौशल से भी युक्त करती है। कहने का मतलब है कि आप लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई कर खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं। यह करियर को नई दिशा देने के साथ-साथ जीवन को बेहतर बनाने के लिए भी एक आदर्श विकल्प हो सकती है।
लिबरल आर्ट में करियर के कौन-कौन से विकल्प हैं ?
लिबरल आर्ट का कोर्स करने के बाद छात्र के पास करियर बनाने और नौकरी करने के लिए बहुत से विकल्प खुल जाते हैं। इनमें सोशल वर्कर से लेकर प्रोफेसर तक के अवसर बन जाते हैं।लिबरल आर्ट्स से जुड़े कुछ क्षेत्र :
- जनसंपर्क
- विज्ञापन
- मनोविज्ञान
- सामाजिक कार्य
- सार्वजनिक नीति
- डिजाइन
- कॉर्पोरेट संचार
- मार्केटिंग
- कॉपीराइटर
- वित्त
- शोध व अनुसंधान