इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से क्या नुकसान हैं ?

इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से क्या नुकसान हैं ?

इंटरनेट को दुनिया में अब हर काम ऑनलाइन होता है। बिजली का बिल जमा करना हो या ट्रेन की टिकट बुक करनी हो, एक क्लिक पर सब हो जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि इंटरनेट की अद्रश्य किरणें हमें दुनिया से जोड़ती हैं, लेकिन इसके अधिक उपयोग के खतरे को भी तो नकारा नहीं जा सकता। इंटरनेट का अधिक उपयोग मानसिक और शारीरिक संतुलन को बिगाड़ता है, इसलिए जरूरी है कि इसके असुरक्षित कारणों को समझकर सुरक्षित तरीके अपनाए जाएं।

मोबाइल एप :

आज शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिसकी जेब में स्मार्टफोन न हो। दो-तीन महीने का रिचार्ज प्लान फोन में डलवाया और फिर लगे रहे दिनभर। ऑनलाइन सर्फिंग करते समय हम इस बात से भी बेखबर हो जाते हैं कि स्क्रीन की रोशनी से आंखों में थकान होती है जो बाद में आंखें कमजोर होने की वजह बनती है।

वर्चुअल दुनिया :

व्हाट्सएप, जूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप फेस टू फेस दुनिया से जुड़ पाते हैं। घर-परिवार के सदस्यों से बातें, व्यापार या दफ्तर के अधिकतर काम वर्चुअली पूरे हो रहे हैं, लेकिन अत्यधिक वर्चुअल जुड़ाव कनेक्टिविटी आदि कारणों से चिड़चिड़ा भी बनाता है।

ऑनलाइन गेम :

अगर पास में मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या आईपैड है तो खाली समय तो चुटकी बजाते ही कट जाता है, क्योंकि इंटरनेट के जरिए हम ऑनलाइन गेम का आनंद लेते हैं। छोटे से लेकर बड़े तक, हर कोई समय गुजारने के लिए ऑनलाइन गेम खेल रहा है। वह इस बात से अनजान है कि घंटों गेम खेलने से तनाव तथा अवसाद बढ़ता है और एकाग्रता में भी कमी आती है।

फोन से पैसे कमाना :

आजकल अधिकतर लोग पैसा कमाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उदाहरण के लिए, यूट्यूब को ही लें। हाल के कुछ वर्षों में वीडियो कंटेंट अत्यधिक बढ़ा है। ब्लॉगिंग भी आज काफी चर्चा में है। इसके साथ ही किसी एप को रेफर करके भी पैसा कमाया जा सकता है। ऑनलाइन पैसा कमाना गलत नहीं, मगर ध्यान रखें कि इसकी लत न लग जाए।

वायरस और डीपफेक :

इंटरनेट के कारण हैकिंग, डीपफेक, वायरस, डिजिटल कंटेंट चुराना जैसे साइबर क्राइम होते हैं। वायरल वीडियो से व्यक्ति प्रख्यात भी हो सकता है और बदनाम भी हो सकता है। इंटरनेट के कारण आजकल लोग एक-दूसरे की सलाह नहीं लेते, जिसमें भावनात्मक सहारा भी छिपा होता है।

समय की बर्बादी :

आज इंटरनेट के कारण ज्यादातर लोग सोशल मीडिया साइट्स पर अच्छी तस्वीरें, वीडियो या कमेंट्स पोस्ट करने में व्यस्त रहते हैं, जिससे काफी समय बर्बाद होता है।
Next Post Previous Post