स्मार्टफोन में कोई एप ठीक से काम कर सके, इसके लिए आप उस एप को इंस्टॉल करते समय कई गतिविधियों की अनुमति देते हैं। इनमें एक 'लोकेशन ट्रैकिंग' का फीचर भी होता है। आपकी यह जल्दबाजी App प्रोवाइडर्स को वे सारे अधिकार दे देती है जिससे वे आपकी निजी गतिविधियों पर नजर रखने लगते हैं। कुछ जरूरी कदम उठाकर आप लोकेशन ट्रैकिंग के इस फीचर को बंद कर सकते हैं।
लोकेशन ट्रैकिंग बंद करें :
कुछ Apps सही ढंग से केवल तभी काम करते हैं जब उनके पास आपकी लोकेशन की सही जानकारी हो। ये Apps फोन में इंस्टॉल होते ही स्वचालित तरीके से लोकेशन ट्रैक करने लगते हैं। हालांकि कुछ एप को इंस्टॉल करते समय आपसे लोकेशन ट्रैकिंग के फीचर को ऑन करने के लिए पूछा जाता है और आप उन्हें यह अनुमति दे देते हैं। इससे वे आपकी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं जैसे कि आप कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं और फोन में क्या कर रहे हैं।
आईफोन उपभोक्ता :
सबसे पहले 'सेटिंग्स' आइकन पर क्लिक करें। यहां 'प्राइवेसी' में जाकर 'लोकेशन सर्विस' के विकल्प को दबाएं। अगर फोन में यह विकल्प 'ऑन' है तो इसका मतलब है कि Apps आपको ट्रैक कर रहे हैं। यहां आपको सभी एप की लिस्ट के साथ यह जानकारी भी मिलेगी कि कौन-सा एप इस फीचर का उपयोग कब करता है। यदि आप किसी एक एप के लिए इस फीचर को बदलना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर सुविधानुसार अपना विकल्प चुन सकते हैं। एक साथ सभी एप से इस फीचर को बंद करने के लिए 'लोकेशन सर्विस' के विकल्प को 'ऑफ' कर दें। यदि एपल के लोकेशन ट्रैकिंग एप को भी बंद करना चाहते हैं तो 'सेटिंग्स' आइकन पर क्लिक कर 'ट्रैकिंग' विकल्प का चयन करें। यहां 'अलाऊ एप टू रिक्वेस्ट टू ट्रैक' के विकल्प को बंद कर दें।
एंड्रॉइड उपभोक्ता :
सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि कौन-सा App आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है। फोन की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें और 'लोकेशन' के विकल्प को दबाएं। आप 'सेटिंग' आइकन पर क्लिक करके भी 'लोकेशन' का विकल्प खोज सकते हैं। यहां 'एप परमिशन' के विकल्प पर क्लिक करते ही लोकेशन ट्रैक करने वाले सभी Apps की लिस्ट आ जाएगी। आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि कौन-सा एप आपको हर समय ट्रैक कर रहा है और कौन-सा एप उपयोग के समय आपकी लोकेशन ट्रैक करता है। यहां से आप ट्रैकिंग फीचर बंद कर सकते हैं।
इन बातों का जरूर ध्यान रखें :
लोकेशन ट्रैकिंग फीचर को बंद करने से मैप, ट्रैवलिंग और मौसम जैसे Apps सही तरीके से काम नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आप जरूरत के अनुसार मैन्युअल रूप से इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।