सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपनी व्यक्तिगत जानकारी को हटाना आसान नहीं है। इसके लिए आपको बाकायदा कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे और तभी आपका अकाउंट पूरी तरह खत्म होगा। हालांकि तब भी आपके अकाउंट पर कुछ डाटा ऐसा रहेगा, जिसे आप स्थायी रूप से कभी नहीं हटा पाएंगे।
How To Delete Facebook Account :
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने कंटेंट का बैकअप जरूर रख लें। अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले होम स्क्रीन पर मौजूद 'डाउन एरो' विकल्प पर जाएं। यहां 'Settings And Privacy' पर क्लिक कर 'Settings' पर जाएं। यहां 'Your Facebook Information' विकल्प पर जाकर 'Account Ownership And Control' विकल्प पर चुनें। अब 'Deactivation And Delete' के विकल्प को चुनें। अब 'Delete Account' पर क्लिक कर 'Continue To Account Delete' विकल्प को दबाएं। आखिर में 'Delete Account' पर क्लिक करें और पासवर्ड दर्ज करके प्रक्रिया पूरी करें। आपके द्वारा अन्य लोगों को भेजे गए मैसेज या ग्रुप में साझा की गई पोस्ट अकाउंट डिलीट होने के बाद भी बनी रहेगी।
How To Delete Twitter Account :
अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए होम स्क्रीन पर 'More' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको 'Settings And Privacy' का विकल्प नजर आएगा। यहां 'Your Account' के विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर 'Deactivate Your Account' का विकल्प नजर आएगा। उसे दबाते ही अकाउंट बंद हो जाएगा। एंड्रॉइड और आईफोन उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के जरिए भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि यहां अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया 'प्रोफ़ाइल फोटो' पर क्लिक से शुरू होगी।
How To Delete YouTube Account :
यूट्यूब चैनल बंद करने से वीडियो, कमेंट्स, प्लेलिस्ट और हिस्ट्री समेत आपका सारा कंटेंट स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा। चैनल डिलीट करने के लिए सबसे पहले 'YouTube Studio' में Sign-In करें। यहां साइडबार में जाकर 'Settings' विकल्प चुनें। चैनल पर क्लिक कर 'Advance Settings' पर जाएं। यहां यूट्यूब कंटेंट हटाने का विकल्प चुनें। यदि आपसे कहा जाता है, तो अपना Sign-In विवरण दर्ज करें। अब '
Permanently Delete My Content' विकल्प दबाएं। पुष्टि करने के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरा करें और 'Delete My Content' विकल्प को दबाएं। आपके चैनल को स्थायी रूप से हटाए जाने में कुछ समय लग सकता है। ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत कैसे करें ?
सोशल मीडिया पर निजी डेटा चोरी और ऑनलाइन शॉपिंग तथा डिजिटल पेमेंट में लोगों के साथ बहुत धोखाधड़ी हो रही है। आए दिन 'साइबर क्राइम' के बारे में सुनने को मिलता रहता है। अगर आपके साथ साइबर क्राइम हुआ है या फिर आपका कोई करीबी इसका शिकार हुआ है तो इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर जाने के लिए आपको cybercrime.gov.in पर क्लिक करना होगा।