इंटरनेट की दुनिया में सर्च इंजन के बारे में जानिए
इंटरनेट की दुनिया में आपको जिस तरह की सूचना, जिस रूप में चाहिए उसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद गूगल, याहू और बिंग जैसे सर्च इंजनों का सहारा लेते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सर्च इंजन इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं के अथाह समंदर में से कैसे जानकारियों को निकालकर आपके सामने लाते हैं ?
सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है, जो आपके सवालों या उनके कुछ शब्दों के आधार पर उनसे जुड़ी जानकारियों को इंटरनेट पर खोजता है और फिर उनके जवाब रिजल्ट पेज पर दिखाता है। ये सभी सर्च इंजन लगभग एक ही तरह से काम करते हैं। जब आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर कोई वेबसाइट खोलते हो तो ब्राउजर में ऊपर एक लंबी पट्टी पर वेबसाइट का नाम या खोले गए पेज का नाम लिखकर आता है। इसे एड्रेस-बार कहते हैं।
इसमें जो पता लिखा होता है उसे यूआरएल (URL) कहते हैं। सबसे पहले आप इंटरनेट चलाने वाले ब्राउजर (गूगल क्रोम, ओपेरा, मोजिला आदि) में गूगल, याहू, बिंग या एओएल जैसे सर्च इंजन ओपन कर अपने सवाल या उनसे जुड़े कुछ शब्द डालकर सर्च करते हो। इसके बाद ये सर्च इंजन इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों में से सबसे अच्छे खोज परिणामों को क्रम से आपके सामने रखते हैं।
जब आप सर्च इंजन द्वारा खोजे गए परिणामों की सूची में से किसी एक को चुनते हो तो यह उसे अपनी मेमोरी में दर्ज कर लेता है। जब कभी आप अपनी खोज को दोहराते हो तो यह आपके आपके द्वारा पिछली बार चुनी गई जानकारी को ही प्राथमिकता देता है।
सर्च इंजन द्वारा खोजे गए वेब पृष्ठों को यूआरएल के अनुसार एक देता संरचना में जोड़ा जाता है जिसे इंडेक्स या अनुक्रमणिका कहा जाता है। यह इंडेक्स ठीक वैसा ही होता है जैसा आपके स्कूल की किताब के शुरूआती पन्ने पर लिखा होता है। इंडेक्स में यूआरएल के भीतर मौजूद जानकारियां, जरूरी संकेतों और आपके द्वारा सर्च किए जा रहे विषय के Keywords के आधार पर भरी जाती हैं। सर्च इंजन आपके द्वारा सर्च किए गए प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता और नवीनतम सूचनाओं के आधार पर निर्धारित क्रम में दिखाता है।