वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं ?
वीडियो, ऑडियो और सोशल इफेक्ट्स का मिश्रण उसे फिल्म की शक्ल देता है। किसी फिल्म के निर्माण में लाइट्स, कैमरा और एक्शन के बाद सबसे महत्वपूर्ण उसकी एडिटिंग होती है। दर्शकों को फिल्म या टीवी एड से जोड़े रखने में वीडियो एडिटर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
अच्छा Video Editor या Video Editing की समझ रखने वाला व्यक्ति अच्छा फिल्म निर्देशक साबित हो सकता है। किस किरदार को किस रूप में पेश करना है, किस व्यक्ति, स्थान या वस्तु को किस रूप में दिखाना है यह वीडियो एडिटर पर निर्भर करता है। अच्छे वीडियो एडिटर की कल्पना एडिटिंग में जुड़ जाए तो कोई द्रश्य या पूरी फिल्म बेहतरीन साबित हो सकती है।
वीडियो एडिटर के कौन-कौन से प्रमुख कार्य हैं ?
वीडियो क्लिप या फुटेज को कैप्चर करना फिर एडिट करने से लेकर कौन से विजुअल को कहां लगाना है ? म्यूजिक व साउंड को किस लेबल तक और कहां मिक्स करना है ? यह सभी काम वीडियो एडिटिंग के दौरान किये जाते हैं। अच्छा वीडियो एडिटर बनने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की समझ होना बहुत जरूरी है।पुराने समय में इसके लिए लीनियर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब यह Video Editing के जरिए किया जाता है। कैमरा द्वारा शूट किए गए विजुअल्स की एडिटिंग अब सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर द्वारा की जाती है।
वीडियो एडिटिंग के कौन-कौन से कोर्स हैं ?
नॉन लीनियर एडिटिंग, न्यूज रीडिंग एंड एंकरिंग, फिल्म मेकिंग, फैशन फोटोग्राफी, एक्टिंग एंड मॉडलिंग वीडियो एडिटर बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग और डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन, वीडियो एडिटिंग जैसे कई कोर्स विभिन्न सस्थानों द्वारा कराए जाते हैं।यह कोर्स तीन माह से एक साल तक के होते हैं। अब कुछ संस्थान डेढ़ से तीन महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स भी करवा रहे हैं। यदि आप Video Editing के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा समय काम करने के लिए तैयार रहना होगा। इस काम में धैर्य के साथ एक से ज्यादा लोगों की राय भी शामिल करनी होती है।
वीडियो एडिटिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?
वीडियो एडिटिंग में करियर बनाने के लिए जो कोर्स करना जरूरी है उनके लिए 12वीं के बाद रास्ते खुल जाते हैं। जोकि इसके साथ-साथ कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है। हालांकि डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में शॉर्ट टर्म और पूर्णकालिक दोनों ही कोर्स किये जा सकते हैं।वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के कौन-कौन से विकल्प हैं ?
Video Editing के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अच्छी संभावना हमेशा बनी रहती है। केवल फिल्में ही नहीं बल्कि विज्ञापन, वेब डिजाइनिंग, एंटरटेनमेंट चैनल्स, प्रोडक्शन हाउस, न्यूज चैनल्स, म्यूजिक चैनल्स, फीचर व विज्ञापन फिल्में व बीपीओ आदि में वीडियो एडिटर्स की मांग रहती है।फ्रीलांसर्स भी इस क्षेत्र में अच्छी कमाई करते हैं। इसके साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन हाउस और टेलीविजन कंपनियों में शॉर्ट टर्म कॉन्टैक्ट पर काम किया जा सकता है। लेकिन जरूरी है कि सही संस्थान से उचित प्रशिक्षण लिया जाए।