इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के करियर के बारे में जानिए

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के करियर के बारे में जानिए
भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे देश में अनेक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है जिसमें हम भी अपना योगदान दे सकते हैं। भारत सरकार देश-दुनिया के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अनेक इकोफ्रेंडली कदम उठाती है और वर्तमान केंद्र सरकार ने आने वाले समय में देश के कुल 15 फीसदी व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदलने का लक्ष्य रखा है।

भारत सरकार ने वर्ष, 2030 तक भारत में करीबन 30 प्रतिशत व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदलने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। भारत सरकार ने इस कारोबार को सर्विस कैटेगरी में रखा है। जहां तक भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन्स की बात है तो इस फील्ड में हमारे देश में कोई भी व्यक्ति, किसी लाइसेंस की औपचारिकता के बिना, इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टेशन खोल सकता है बशर्ते कि उस व्यक्ति या कारोबारी द्वारा खोले जाने वाले ये इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मिनिस्ट्री ऑफ़ पॉवर, भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हों।

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए या अपना कारोबार शुरू करने के लिए कोई विशेष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निर्धारित नहीं है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर जॉब करने के लिए जहां तक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का संबंध है तो यह आपके जॉब प्रोफाइल पर काफी हद तक निर्भर करेगा अर्थात किसी 10वीं या 12वीं पास व्यक्ति को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर अटेंडेंट की जॉब मिल सकती है।

इसके अलावा अकाउंटेंट के लिए बीकॉम या एमकॉम की डिग्री हासिल की हो और जूनियर इंजीनियर या मैनेजर पोस्ट के लिए इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट से संबंधित समुचित डिग्री और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अवश्य हासिल की हो। मैनेजर आदि की जॉब के लिए ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी मान्य होती है।

वैसे तो हमारे देश में अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ज्यादा बड़े लेवल पर लोकप्रिय नहीं हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का कारोबार और जॉब मार्केट अभी शुरूआती स्तर पर ही सक्रिय है। लेकिन भारत सरकार द्वारा इस दिशा में पहल करने के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध होने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को खोलने और ऑपरेट करने के लिए भी लोगों और संबंधित इंडस्ट्रीज के बीच कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ेगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से कमाई कैसे होगी ?

अभी हमारे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने का कॉन्सेप्ट अपने बिल्कुल शुरूआती फेज में है इसलिए अगर कोई व्यक्ति अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलता है तो उसे भारत सरकार से लोन मिलने के साथ ही कम इंटरेस्ट देना होगा तथा आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही इन कारोबारियों की कमाई भी बढ़ती जाएगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के कौन-कौन से जॉब हैं ?

  • टेक्निकल एक्सपर्ट - इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग

  • बिजनेस डेवलपमेंट एक्सपर्ट

  • मैनेजर - इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

  • मैनेजर - बिजनेस डेवलपमेंट

  • जूनियर इंजीनियर - व्हीकल टेस्टिंग

  • मैनेजर/सीनियर मैनेजर - इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हेड - इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

  • एकाउंटेंट/बिलिंग हेड

  • हेल्पर/अटेंडेंट
Next Post Previous Post