लाइब्रेरियन की नौकरी पाने के ये नियम अपनाएं

लाइब्रेरियन की नौकरी पाने के ये नियम अपनाएं
लाइब्रेरियन की नौकरी पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो एक प्रसिद्ध अमेरिकी दार्शनिक नेवेल डी. हिलिस ने एक बार कहा था, 'आप अपने बच्चों के मस्तिष्क को लाइब्रेरी और पुस्तकें दीजिए और फिर दुनिया भर के साहित्य और लोकगाथाएं उन्हें संतों और महापुरुषों की प्रतिभा और पांडित्य से भर देंगे।' इसका आशय स्पष्ट है कि पुस्तकें और पुस्तकालय किसी देश के भविष्य के विकास की गति और बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

लेकिन एक लाइब्रेरी का महत्व यहीं तक सिमट कर नहीं रह जाता है। यदि किसी व्यक्ति में ऑर्गनाइजिंग कैपेसिटी हो, समय के महत्व को समझता हो, पुस्तक पढ़ने और उन्हें व्यवस्थित रखने का शौक रखता हो, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की जिज्ञासा हो तो उसके लिए लाइब्रेरी एक अच्छे करियर बनाने का डोमेन साबित हो सकती है।

लाइब्रेरी साइंस के पांच नियम जरूर याद रखें

SR रंगनाथन को लाइब्रेरी साइंस का जनक कहा जाता है और उनके जन्मदिन 12 अगस्त को भारत में 'नेशनल लाइब्रेरियन डे' के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में लाइब्रेरी साइंस में 5 नियम और कोलन क्लासिफिकेशन के लिए प्रसिद्ध गणित के विद्वान और पेशे से लाइब्रेरियन SR रंगनाथन की लाइब्रेरी साइंस के डॉक्युमेंटेशन और डेवलेपमेंट में अहम भूमिका रही है।

लाइब्रेरी साइंस के पांच नियम :
  • किताबें उपयोग के लिए होती हैं।

  • प्रत्येक पाठक की अपनी किताब होती है।

  • प्रत्येक पुस्तक का अपना पाठक होता है।

  • पाठकों का समय बचना चाहिए।

  • पुस्तकालय एक डायनामिक इंस्टीट्यूट है।

लाइब्रेरियन का जॉब प्रोफाइल कैसा है ?

लाइब्रेरी की पुस्तकों, पत्रिकाओं, रिफरेंस मैटेरियल्स, जर्नल्स, ऑडियो और वीडियो डिस्क से लेकर अन्य बहुमूल्य फाइल्स, फोल्डर्स, डाटा और रिकॉर्ड्स की ट्रैकिंग से लेकर उनके मेंटेनेंस के लिए शार्प ब्रेन और अच्छी याद्दाश्त अनिवार्य होती है। बुक्स को उनकी विषय वस्तु के हिसाब से कैटेगराइजेशन (कैटलॉगिंग) करना, एक्सेसन नंबर उपलब्ध कराना, स्टूडेंट्स और टीचर्स को इशू करने के साथ उनको वापस करने के रिकॉर्ड्स का मेंटेनेंस लाइब्रेरियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में शुमार होता है। लाइब्रेरी साइंस का कोर्स कर आप लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, डिप्टी लाइब्रेरियन, सीनियर इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट आदि पदों पर नौकरियां ढूंढ सकते हैं।

लाइब्रेरी साइंस के लिए सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से हैं ?

  • सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी साइंस (सी.लिब)

  • सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस

लाइब्रेरी साइंस के लिए बैचलर कोर्स कौन-कौन से हैं ?

  • बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस (बी.लिब)

  • बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस

लाइब्रेरी साइंस के लिए मास्टर डिग्री कौन-कौन सी हैं ?

  • मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस (एम.लिब)

  • मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस
Next Post Previous Post