डिजिटल तरीके से सोने-चांदी में निवेश करना सुरक्षित और खरा है

डिजिटल तरीके से सोने-चांदी में निवेश करना सुरक्षित और खरा है
Exchange Traded Fund (ETF) के माध्यम से सोने और चांदी में किया गया निवेश सुरक्षित और लाभकारी होता है। डिजिटल तरीके से खरीदी गई सोने और चांदी की प्रत्येक यूनिट आपके डीमैट अकाउंट में आ जाती है। इसके माध्यम से न्यूनतम 50-60 रूपये तक की यूनिट भी खरीदी जा सकती है।

इस तरह से निवेश का बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें शुद्धता को लेकर कोई आशंका नहीं रहती है। उक्त जानकारी निवेश विशेषज्ञ चिंतन हरिया ने दी, जो ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड के प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड स्ट्रेटजी हेड हैं।

चिंतन हरिया ने बताया कि भारत में सोना और चांदी में लोग भौतिक रूप से निवेश करते थे लेकिन इस निवेश में शुद्धता को लेकर संशय बना रहता है। साथ ही ज्वेलर से सोना-चांदी खरीदने और आभूषण बनवाने आदि पर 15-20 फीसदी खर्च आता है। ऐसे में फाइनेंशियल मार्केट में गोल्ड ETF (Exchange Traded Fund) और चांदी ETF (Exchange Traded Fund) में निवेश एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है। यह लंबी अवधि के लिए बचत और निवेश करने का आसान तरीका है।

चिंतन हरिया ने बताया कि बदले दौर में अब हर घर में तकनीक दस्तक दे चुकी है। लोग मोबाइल एप के माध्यम से गोल्ड ETF खरीद सकते हैं। वेबिनार का संचालन सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के एल्युमिनी और निजी इक्विटी निवेश बैंकर डॉ. मुनीश सभरवाल ने किया।

ETF निवेश के फायदे जानिए

ETF उन्हीं कंपनियों से किया जा सकता है जो किसी न किसी तरीके से सोने-चांदी का कारोबार कर रहे हैं। जब आप किसी भी गोल्ड ETF में निवेश करते हैं तो ETF के यूनिट आपके डीमैट अकाउंट में आ जाते हैं। इस स्थिति में एसेट मैनेजमेंट कंपनी सोना खरीदकर वॉलेट में रखती है जिससे आपकी सुरक्षा को लेकर चिंता खत्म हो जाती है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की होती है। वहीं निवेशक को सोने-चांदी के यूनिट मिल जाते हैं। जैसे-जैसे सोने-चांदी के दाम बढ़ेंगे तो आपकी यूनिट की वैल्यू भी बढ़ जाती है। ग्राहक जब चाहे बढ़ी कीमत पर अपनी यूनिट बेचकर भुगतान ले सकता है।
Next Post Previous Post