फॉल डिटेक्शन डिवाइस का काम ये होता है कि अगर आप या आपका कोई परिचित किसी जरूरी काम से पैदल या साइकिल से बाहर हो और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान वह खुद पर नियंत्रण न कर पा रहा हो तो ऑटोमैटिक फॉल डिटेक्शन डिवाइस सेंसर की मदद से बॉडी पॉस्चर में हुए बदलावों की जानकारी देता है।
हर कदम की निगरानी रहेगी :
फॉल डिटेक्शन डिवाइस को एप के जरिए स्मार्टफोन से जोड़ सकते हैं। यह डिवाइस स्वचालित तकनीक का उपयोग करती है ताकि हर कदम पर नजर रखी जा सके। साइकिल चलाते समय, पैदल चलते समय या घर का कोई काम करते समय आप स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं या अपने शरीर को संभाल नहीं पा रहे हैं तो इस डिवाइस में लगा सिस्टम आपको अलर्ट करता है।फॉल डिटेक्शन डिवाइस अनेक काम एक :
फॉल डिटेक्शन तकनीक को अलग-अलग डिवाइस में 'इन-बिल्ट' किया जा रहा है। ज्यादातर यह तकनीक लॉकेट की तरह गले में पहनने वाले छोटी सी डिवाइस, हाथ में बांधने वाली स्मार्ट घड़ियों, हाथ-पैर में बांधने वाले बैंड, बुजुर्गों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टिक, जेब में रखे जाने वाले यंत्र, साइकिल या किसी अन्य टू-व्हीलर में लगाई जाती है जिससे कि लोग इसे आसानी से अपने साथ रख सकें।
फॉल डिटेक्शन डिवाइस वाटरप्रूफ और भरोसेमंद भी है :
फॉल डिटेक्शन डिवाइस एक साथ कई काम करती हैं। आपात स्थितियों से लगातार सुरक्षित रखने के साथ-साथ ये वाटरप्रूफ भी हैं। इन डिवाइस को आप शॉवर में, पूल में या समुद्र तट पर बेझिझक साथ ले जा सकते हैं। अगर गलती से आपके डिवाइस का अलार्म बज भी जाए तो आप समय रहते दूसरों को इस संबंध में अवगत करा सकते हैं।
फॉल डिटेक्शन डिवाइस में GPS और Wi-Fi :
ये डिवाइस GPS और Wi-Fi तकनीक का उपयोग करती हैं इसलिए यदि आपके प्रियजन या आप किसी आपात स्थिति में हैं तो कोई भी आसानी से आपके स्थान का पता लगा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में इंस्टॉल एप भी डिवाइस के स्थान को ट्रैक करने में मदद करते हैं। जिस व्यक्ति के स्मार्टफोन से ये डिवाइस जुड़ी है उस तक भी अलर्ट नोटिफिकेशन पहुंचते हैं।
ये तकनीक ऐसे काम करती है :
बदलती दुनिया में न्यू नॉर्मल होती जा रही यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेंसर की मदद से काम करती है। यदि आपके पास फॉल डिटेक्शन डिवाइस है और अचानक आपकी तबियत बिगड़ती है तो इस डिवाइस से एक अलार्म बजता है। अगर आप इसे एक मिनट के अंदर बंद नहीं करते हैं तो डिवाइस आसपास की आपातकालीन सेवाओं और आपके परिचितों को आपकी सही लोकेशन भेज देते हैं ताकि समय रहते मदद मिल सके।