IPL क्रिकेट खेलने का सपना ऐसे पूरा करें
क्रिकेट मैचों के सभी फॉर्मेट्स के लिए प्लेयर्स का सिलेक्शन बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त बीसीसीआई कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और क्रिकेट टीम अन्य सदस्यों का सिलेक्शन भी करती है।
IPL खेलने का सपना ऐसे पूरा करने के लिए यहां से शुरुआत करें :
किसी भी फॉर्मेट में पेशेवर क्रिकेटर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दो रास्ते होते हैं, जिनमें पहला स्कूल से शुरू होता है। स्कूल और इंटरस्कूल मैचों में पार्टीस्पेशन और परफॉर्मेंस के आधार पर प्लेयर्स का इंटर-कॉलेज और इंटर-यूनिवर्सिटी लेवल के मैचों के लिए सिलेक्शन होता है। इस रास्ते से आप रणजी ट्रॉफी के लिए अपने सिलेक्शन को पक्का कर सकते हैं।आईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है ?
भारत में रणजी ट्रॉफी के मैचों में परफॉर्मेंस के आधार पर इंटरनेशनल मैचों के लिए खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश का दूसरा रास्ता 'ओपन क्रिकेट' के नाम से जाना जाता है। भारत में प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में 'डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीएसए)' होता है। इन सभी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशंस से स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का निर्माण होता है।डिस्ट्रिक्ट लेवल की टीम के प्लेयर्स अपने एक्सीलेंट परफॉर्मेंस के आधार पर स्टेट लेवल के लिए चुने जाते हैं। स्टेट लेवल के मैचों में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना जाता है।
IPL में गोल्डन पासपोर्ट क्या है ?
रणजी ट्रॉफी को इंडिया के नेशनल क्रिकेट टीम में प्रवेश के लिए गोल्डन पासपोर्ट के रूप में शुमार किया जाता है। यह भारत की फर्स्ट क्लास डोमेस्टिक क्रिकेट चैंपियनशिप होती है। आप बिना रणजी मैच या लिस्ट 'A' मैच खेले IPL नीलामी में भी शामिल नहीं हो सकते।इस ट्रॉफी में सभी राज्यों की क्रिकेट टीम का रिप्रिज़ेंटेशन होता है। रणजी ट्रॉफी के मैचों एवं टूर्नामेंट्स में परफॉर्मेंस के आधार पर आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर इंडिया टीम के लिए खेल सकते हैं। इसके साथ रणजी में खेलकर आपके लिए IPL खेलने के लिए भी रास्ता खुल जाएगा।
IPL क्रिकेट खेलने का सपना ऐसे पूरा करें :
यदि आप भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में भी यह आपके सपनों की दुनिया का अंत नहीं है। वर्तमान में क्रिकेट के लेटेस्ट एडिशन के रूप में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) सबसे चर्चित है। दस टीमों वाली आईपीएल टूर्नामेंट में T-20 लिमिटेड एडिशन मैच खेले जाते हैं, जिसकी शुरुआत BCCI के द्वारा 2008 में की गयी थी। इसमें खिलाड़ियों का चयन टीम की फ्रेंचाइजी के द्वारा मुख्य रूप से रणजी ट्रॉफी की टीमों, लिस्ट 'A' खिलाड़ियों से ऑक्शन के आधार पर किया जाता है।प्रतियोगिता का स्वरूप ऐसे समझें :
- टीम में प्लेयर्स की कुल संख्या 18 से 25 तक हो सकती है। इसमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या अधिक से अधिक 8 हो सकती है।
- टीम का पूरा सैलरी पैकेज 85 करोड़ से अधिक नहीं होता है।
- कोई टीम अपने 11 प्लेयर्स में अधिकतम 4 विदेशी प्लेयर्स के साथ ही मैदान में उतर सकती है।
- IPL में अंडर-19 के प्लेयर्स का सिलेक्शन नहीं होता है। ऐसे खिलाड़ी जो पहले फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके होते हैं वे आईपीएल में सेलेक्ट हो सकते हैं।
- फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बिडिंग के माध्यम से चुने गए प्लेयर्स का कॉन्ट्रैक्ट प्रायः एक वर्ष के लिए होता है। कॉन्ट्रैक्ट के इस पीरियड को खिलाड़ी की सहमति के साथ बढ़ाया भी जा सकता है।