अगर आप Whatsapp चैट का बैकअप गूगल ड्राइव में लेना चाहते हैं तो आप ये स्टेप्स फॉलो करें
Whatsapp Chat का बैकअप गूगल ड्राइव (Google Drive) में रखना बहुत आसान है। Whatsapp आपको सभी चैट का बैकअप 'गूगल ड्राइव' पर लेने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले Whatsapp के 'Setting' सेक्शन में जाएं। इसके बाद 'Chats' के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको 'Chat Backup' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 'Backup to Google Drive' विकल्प पर जाना होगा। यहां भी आपको पांच विकल्प नजर आएंगे, 'नेवर', 'ओनली वेन आई टैप बैकअप', 'डेली', 'वीकली' और 'मंथली'।
आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं। अगर गूगल अकाउंट कनेक्ट नहीं है तो सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करके कनेक्ट करना होगा। Whatsapp Chat History को री-स्टोर करने के लिए सबसे पहले फोन पर Whatsapp App को फिर से इंस्टॉल करें। अब एप खोलें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। इसके बाद गूगल ड्राइव (Google Drive) से अपनी Chat और मीडिया को री-स्टोर करने के लिए 'Restore' बटन पर क्लिक करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पुरानी चैट दिखने लगेगी। इसके लिए उसी नंबर और गूगल अकाउंट का उपयोग करना होगा, जिसका उपयोग आपने Chat का बैकअप लेने के लिए किया था।