भारत के 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस बार सिनेमा के दिग्गज सितारे नजर नहीं आएंगे
उद्घाटन में इस बार भारतीय सिनेमा का जो सबसे बड़ा सितारा नजर आएगा, वह कार्तिक आर्यन हैं। इस साल न तो दक्षिण भारतीय फिल्मों के किसी बड़े सितारे का नाम अब तक सामने आया है और किसी अन्य भाषायी सिनेमा से। कार्तिक के अलावा उद्घाटन समारोह में वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और अमृता खानविलकर जैसे दूसरी कतार के सितारों की मौजूदगी की ही पुष्टि हो सकी है।
आयोजन समिति में शामिल 'राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम' के प्रबंध निदेशक रविंदर भाकर कहते हैं कि हमने सभी सितारों को फिल्म फेस्टिवल का न्योता भेजा है। भारत के 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस बार कुछ ऐसी फिल्मों के भी प्रीमियर आयोजित किए जा रहे हैं, जो फिल्म, समारोह की अवधि यानी 20 से 28 नवंबर के बीच या इसके आगे-पीछे रिलीज हो रही हैं।
25 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'भेड़िया' 21 नवंबर को गोवा में दिखाई जाएगी। अजय देवगन की फिल्म 'द्रश्यम 2', परेश रावल की फिल्म 'द स्टोरीटेलर', रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' और यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' का प्रदर्शन भी गोवा फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा।