शक्तिमान अब फिल्म स्पाइडरमैन में भी दिखेगा लीड रोल में शक्तिमान का किरदार इस अभिनेता को मिला
मार्वल कॉमिक्स के किरदार स्पाइडरमैन पर फिल्में बनाने का अधिकार सोनी पिक्चर्स के पास है, इस पर बनी फिल्म 'स्पाइडर मैन नो वे होम' सुपरहिट रही थी और भारत में इसने करीब 200 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। भारत में रिलीज हुई फिल्मों में पहले तीन स्थानों पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ही फिल्में हैं।
एशिया के सुपरहीरो की संख्या बढ़ाने के लिए ही 'शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' में पूर्वी एशिया के किरदार को इसमें शामिल किया गया। पाकिस्तानी मूल की कमाला खान की भी मार्वल में एंट्री हो चुकी है। भारत से एक किरदार मार्वल ने फिल्म 'इंटर्नल्स' में पेश किया था, लेकिन पाकिस्तानी अभिनेता कुमैल ननजियानी को लिया गया था।
अब नजर भारतीय हीरो पर टिकी है और सूत्र बताते हैं कि ये हीरो रणवीर सिंह ही हैं। सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' के निर्देशक बासिल जोसेफ का नाम रणवीर के साथ 'शक्तिमान' के लिए फाइनल हो जाने की जानकारी मिली है।