बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को टॉम क्रूज के स्टंट डायरेक्टर का साथ मिला
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से मिली इस जानकारी ने फिल्म को देखने का रोमांच और बढ़ा दिया है कि फिल्म 'पठान' के एक्शन द्रश्य हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर केसी ओ नील ने रचे हैं। केसी अभिनेता टॉम क्रूज के पसंदीदा स्टंट डायरेक्टर रहे हैं और 'जैक रीचर', 'मिशन इंपॉसिबल सीरीज' के अलावा वह मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में भी अपना कौशल दिखा चुके हैं।
बॉलीवुड फिल्म 'पठान' को यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के नए मोड़ के तौर पर पेश करने की तैयारी है। इस फिल्म में टाइगर सीरीज की फिल्मों में रॉ एजेंट के तौर पर दिखते रहे सलमान खान की भी एंट्री होगी, और चर्चा यह भी है कि सिद्धार्थ की ही फिल्म 'वॉर' में रॉ एजेंट कबीर बने ऋतिक रोशन की झलक भी फिल्म में दिख सकती है।
शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' के एक्शन द्रश्यों में केसी ओ नील का करिश्मा देखने को मिलेगा।
सिद्धार्थ कहते हैं, "देश के सबसे बड़े सितारों में से एक शाहरूख खान के साथ जब एक्शन फिल्म बनाने की बात आती है तो जरूरत होती है एक ऐसी शानदार टीम की, जिसका नजरिया बिल्कुल एक जैसा हो। हमें एक ऐसी अव्वल टीम मिली, जिसने 'पठान' के द्रश्यों को एक नया आकर्षण देने में कामयाबी हासिल की। टॉम क्रूज के साथ काम करते रहे केसी को इस फिल्म में ला पाना मेरे लिए बहुत उत्साहित करने वाली बात रही।"
Pathaan | Official Teaser | Shah Rukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Siddharth Anand