अभिनेता विक्की कौशल की बॉलीवुड फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ऑफिशियल ट्रेलर देखिए
शादी के बाद विकी कौशल और कटरीना कैफ की तस्वीरें, दोनों की मोहब्बत और एक-दूसरे की फिल्मों की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना प्रशंसकों को खूब भाता है। शादी के बाद रिलीज हुई कटरीना कैफ की पहली फिल्म 'फोन भूत' की तारीफों के कसीदे सोशल मीडिया पर कौशल ने गढ़े थे।
फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद बॉक्स ऑफिस पर स्ट्राइक के लिए बेताब विकी की लगातार दूसरी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसका ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया। जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' निर्देशित करने वाले शशांक खेतान की यह अगली फीचर फिल्म है।
शशांक हालांकि 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं, लेकिन 'गोविंदा नाम मेरा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। शशांक खेतान के बारे में विकी कौशल कहते हैं, "शशांक समय से दो घंटे पहले ही शूटिंग खत्म कर देते थे। कभी-कभी जब समय से शूटिंग खत्म होती थी तो लगता था कि कितना काम कर लिया।" विकी कौशल के अनुसार, 'गोविंदा नाम मेरा' उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें धोखा, सस्पेंस ,रोमांस और डांस है। 'गोविंदा नाम मेरा' का ट्रेलर नीचे देख सकते हैं।
Govinda Naam Mera | Official Trailer | Vicky | Bhumi | Kiara | Shashank | DisneyPlus Hotstar