अगर आप ओरल हेल्थ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ये काम करें

Health Career Tips : ओरल हेल्थ के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं

Health Career Tips 

ओरल हेल्थ के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं  

ओरल हेल्थ (Oral Health) का क्षेत्र मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है। डेंटिस्ट मेडिकल क्षेत्र के प्रोफेशनल माने जाते हैं, जो दांतों के इलाज में स्पेशलिस्ट होते हैं। डेंटिस्ट दांतों के विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज जैसे - दांतों से टार्टर और प्लाक को हटाना, दांतों की सुरक्षा के लिए फ्लोराइड या कैविटी भरना, एक्स-रे लेना, पायरिया का इलाज करना, दांतों को रंग-ढंग एवं आकार देने के साथ ही उचित मौखिक स्वच्छ्ता पर मरीजों को शिक्षित भी करते हैं। 

ओरल हेल्थ (Oral Health) बनाए रखने के लिए वे डाइट चार्ट पर सलाह भी देते हैं। डेंटिस्ट एक्स-रे मशीन, ड्रिल, माउथ मिरर, लेजर, डिजिटल स्कैनर सहित कई तरह के उपकरणों और अन्य डिजिटल तकनीकों का उपयोग करते हैं। 

पिछले कुछ सालों की बात करें तो ओरल हेल्थ (Oral Health) के प्रति लोगों में जागरूकता तेजी से बढ़ी है। पहले लोग ओरल प्रॉब्लम्स के बाद ही डेंटिस्ट के पास जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ओरल हाइजीन को लेकर जागरूकता बढ़ने से लोग सामान्यतः ओरल चेकअप के अलावा दांतों को आकार देने और संवारने के लिए भी डेंटिस्ट के पास जाने लगे हैं। इसीलिए इस क्षेत्र में डेंटिस्ट के लिए शानदार करियर के अवसर खुले हैं। 


डेंटिस्ट कैसे बन सकते हैं ?

इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थियों का 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है। इसके बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होती है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। 
कुछ संस्थान यूनिवर्सिटी स्तर के एंट्रेंस एग्जाम एवं मेरिट के आधार पर भी प्रवेश देते हैं। डेंटिस्ट्री में बैचलर यानी बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट यानी एमडीएस स्तर के साथ विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। डेंटिस्ट कोर्स के लिए शुल्क अलग-अलग कॉलेज अपने अनुसार निर्धारित करते हैं। आमतौर पर निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय की फीस अधिक और सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है। 

डेंटिस्ट के लिए प्रमुख कोर्स कौन-कौन से हैं ?

- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
- मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS)
- सर्टिफिकेट कोर्स इन डेंटल हाइजीनिस्ट 
- डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिस्ट 
- डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टेंट 
- सर्टिफिकेट कोर्स इन डेंटल मैकेनिस्ट 
- ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी 
- कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स 
- ऑर्थोडोंटिक एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स 
- ओरल मेडिसिन डायग्नोसिस एंड रेडियोलॉजी 

डेंटिस्ट के लिए प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं ?

- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंबई 
- मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली 
- फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज बीएचयू, वाराणसी 
- इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, बरेली 
- डॉ. आर अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता 

डेंटिस्ट के लिए करियर ऑप्शन कौन-कौन से हैं ? 

कोर्स करने के बाद आप सरकारी एवं निजी दोनों ही क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में आप इंटरनेशनल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, भारतीय सशस्त्र बल, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट, शोध प्रयोगशालाएं एवं डेंटल सर्जन के रूप में काम कर सकते हैं। इसके साथ आप निजी अस्पतालों एवं डेंटल क्लीनिक में डेंटल सर्जन के रूप में भी काम कर सकते हैं। आप अपना क्लीनिक खोलकर भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस फील्ड में आने वाले युवाओं का करियर सिर्फ क्लीनिक्स और हॉस्पिटल्स तक सीमित नहीं है, डेंटल हेल्थ सेक्टर सहित कई अन्य सेक्टर में भी डेंटिस्ट्स को हायर किया जा रहा है। 

डेंटिस्ट के लिए वेतन क्या होगा ?

जूनियर डेंटिस्ट को शुरुआत में 30 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह तक मिल सकते हैं। कुछ वर्ष काम करने के बाद डेंटिस्ट की सैलरी बढ़कर 60 से 70 हजार रूपये प्रतिमाह हो सकती है। यदि आप किसी निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक के रूप में नौकरी करेंगे तो शुरुआत में आपको कम वेतन मिल सकता है, लेकिन बाद में आपके कार्य अनुभव और आपकी प्रतिष्ठा के अनुसार वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाएगी। 
Next Post Previous Post