नई केटीएम ड्यूक इलेक्ट्रिक बाइक के खास फीचर्स के बारे में जानिए

नई केटीएम ड्यूक इलेक्ट्रिक बाइक के खास फीचर्स के बारे में जानिए
 

New KTM Duke Electric Bike 

(नई केटीएम ड्यूक इलेक्ट्रिक बाइक)

New KTM Duke Electric Bike (नई केटीएम ड्यूक इलेक्ट्रिक बाइक) के खास एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं, KTM अपनी इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का नाम कंपनी 'ड्यूक इलेक्ट्रिक (Duke Electric)' या फिर 'ई-इलेक्ट्रिक' रख सकती है। इस बाइक में कंपनी 6-7 kwh की बैटरी पैक दे सकती है। दावा किया जा रहा है कि इस बाइक का मोटर 13.5 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा और एक बार इसे चार्ज करने के बाद 150 से 200 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकेगा। 
इस बाइक में कंपनी राइडिंग मोड्स दे सकती है और इसकी रेंज भी इन्हीं मोड्स पर निर्भर करेगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको जबरदस्त टॉप स्पीड भी देखने को मिल सकती है, साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी एडवांस होने वाली है। 
Next Post Previous Post