बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अब अपने अमेरिकी टूर के सपने को पूरा करने जा रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अब अपने अमेरिकी टूर के सपने को पूरा करने जा रही हैं

Bollywood Actress Vani Kapoor American Tour   

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Bollywood Actress Vani Kapoor) अब अपने अमेरिकी टूर के सपने को पूरा करने जा रही हैं।अपनी हर फिल्म में एक अनूठा किरदार करने को बेचैन रहने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर के अभिनय की तारीफ उन फिल्मों में भी होती रही है, जिनके बॉक्स ऑफिस नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। 
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Bollywood Actress Vani Kapoor) ने हाल ही में निर्माता दिनेश विजन की एक मेगा बजट फिल्म साइन की है और अब खबर है कि वह जल्द ही अपने पहले अमेरिकी टूर पर निकलने वाली हैं। वाणी कपूर (Vani Kapoor) कहती हैं, "यह टूर मेरा एक सपना रहा है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं।"
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Bollywood Actress Vani Kapoor) के इस US टूर में डलास, अटलांटा और न्यू जर्सी जैसे शहर शामिल हैं और इस शहरों में होने वाले संगीतमय कार्यक्रमों में वह अपने चुनिंदा गानों पर परफॉर्म करेंगी। जिन गानों को लेकर वाणी कपूर इन दिनों रिहर्सल कर रही हैं, उनमें फिल्म 'शमशेरा' का गाना फितूर, फिल्म 'वॉर' का गाना घुंघरू, फिल्म 'बेफिक्रे' का गाना 'नशे सी चढ़ गई' और फिल्म 'बेल बॉटम' का गाना सखियां शामिल हैं। 
Next Post Previous Post