नवरात्रि में राशि के अनुसार नौ दिनों की शक्ति पूजा विधि जानिए

Happy Navratri Special Puja : नवरात्रि में राशि के अनुसार नौ दिनों की शक्ति पूजा विधि जानिए

Happy Navratri Special Puja 

नवरात्रि में राशि के अनुसार नौ दिनों की शक्ति पूजा विधि जानिए 

मेष राशि : इस राशि के भक्त लाल और पीले रंग के वस्त्र धारण कर भगवती की उपासना करें, ताकि देवी कृपा के साथ मंगल ग्रह की अनुकूलता शौर्य, पराक्रम और सुरक्षा में वृद्धि कर सके। 

वृष राशि : इस राशि वाले अपनी राशि के देवता शुक्र की अनुकूलता के लिए शुक्रवार के दिन सुगंधित पुष्पों से देवी का शृंगार करें और सफेद व गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर पूजन करें। 

मिथुन राशि : इस राशि के लोग नवरात्रि पर्व पर हरे रंग के वस्त्र पहनकर पूजन करें और बुधवार के दिन कन्या को पठन-पाठन से संबंधित वस्तु दान करें, ताकि कार्यों में आने वाली बाधाएं समाप्त हो सकें। 

कर्क राशि : इस राशि के लोग सफेद या हल्के रंग के वस्त्र धारण कर मां की उपासना करें और घर में चांदी की प्रतिमा अवश्य रखें, ताकि उन्हें राशि स्वामी चंद्र की कृपा के साथ मानसिक तथा भौतिक लाभ की प्राप्ति हो सके। 

सिंह राशि : इस राशि वालों को नवरात्रि पर्यंत नारंगी आभा लिए वस्त्र धारण कर देवी का ध्यान और पूजन करना चाहिए, साथ ही देवी को गुलाब, गुड़हल आदि लाल पुष्प अर्पण करें, ताकि ग्रह स्वामी सूर्य की तरह उनका प्रकाश भी चहुंओर फैलता रहे। 

कन्या राशि : इस राशि के लोग इन नौ दिनों में हल्के हरे रंग के वस्त्र पहनकर मां भगवती की आराधना करें और गाय को ताजा हरा चारा खिलाएं, ताकि मनोवांछित कार्य पूरे हो सकें। 

तुला राशि : इस राशि के लोग चमकीले वस्त्र धारण कर मां की उपासना करें और मां को सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं, ताकि सभी प्रकार के सुख प्राप्त हो सकें। 

वृश्चिक राशि : इस राशि के लोगों को नवरात्रि के पर्व पर लाल और केसरिया वस्त्र पहनना चाहिए, साथ ही देवी को नित्य लाल पुष्प तथा लाल फल अर्पित करें, जिससे इस राशि के अधिपति मंगल ग्रह की प्रसन्नता उन्हें प्राप्त हो सके। 

धनु राशि : इस राशि के लोग नवरात्रि पर्यंत पीले रंग के परिधान पहनकर मां की आराधना करें और पीले फल एवं मिष्ठान का भोग लगाएं, फलस्वरूप उनके सभी कार्य पूरे होने लगेंगे। 

मकर राशि : इस राशि के लोग गहरे रंग के वस्त्र धारण कर मां की आराधना करें और गरीबों की सहायता करें, ताकि उनको मन में आ रहे सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिले। 

कुंभ राशि : इस राशि के लोग भूरे रंग के वस्त्र धारण कर मां का ध्यान करके जरूरतमंदों का यथासंभव सहयोग करें, ताकि उन्हें राशि स्वामी शनिदेव की कृपा तो प्राप्त हो ही, साथ में सुख और सुरक्षा की भी प्राप्ति हो सके। 

मीन राशि : इस राशि के भक्तों को नवरात्रि पर्यंत पीले अथवा सुनहरे वस्त्र धारण कर मां की आराधना करनी चाहिए, मां को पीले फल एवं मिष्ठान का भोग लगाएं, ताकि उनके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन हो। 
Next Post Previous Post