नई मारुति सुजुकी जिम्नी के खास फीचर्स के बारे में जानिए
नई मारुति सुजुकी जिम्नी (New Maruti Suzuki Zimny)
New Maruti Suzuki Zimny (नई मारुति सुजुकी जिम्नी) के खास फीचर्स काफी एडवांस होने वाले हैं। मारुति अपनी कार जिप्सी के नए अवतार 'सुजुकी जिम्नी' के नाम से इस नई SUV को 5 दरवाजों के साथ पेश कर सकती है। इस SUV की लंबाई 3,840 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,540 मिमी हो सकता है। सुजुकी ने जिम्नी (Zimny) के इंजन को भी अपग्रेड किया है और अब यह 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो हाइब्रिड तकनीक से लैस है। एक्सटीरियर के अलावा व्हीलबेस और इंजन में बड़े बदलावों के बाद कंपनी ने केबिन को भी हाईटेक बनाया है।
SUV के डैशबोर्ड पर 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, वहीं पिछले मॉडल के मुकाबले इसका व्हीलबेस काफी बढ़ा दिया गया है।