भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े अब भोजपुरी सिनेमा में वापसी कर रही हैं
भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) अब भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में वापसी कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने काफी लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाई हुई है। इन दिनों वह स्टार प्लस शो 'उड़ती का नाम रज्जो' में काम कर रही हैं। अब पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) का भोजपुरी गाना 'पिया पीस दिया जवानी के' रिलीज हुआ है तो इस बात की चर्चा फिर से होने लगी है कि पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने हाल ही में अभिनेता प्रदीप पांडे 'चिंटू' के साथ भोजपुरी फिल्म 'राउडी रॉकी' में काम किया है, 'पिया पीस दिया जवानी के' इसी फिल्म का गाना है।
इस गाने में पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और प्रदीप पांडे 'चिंटू' के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने बताया कि 'राउडी रॉकी' में उन्होंने सिर्फ 'पिया पीस दिया जवानी के' गाना ही किया है। पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) की मानें तो 'राउडी रॉकी' पूरी तरह से दक्षिण भारतीय सिनेमा शैली में बनी एक्शन फिल्म है।