न्यू महिंद्रा थार अब सनरूफ के साथ मिल सकती है इसके खास फीचर्स जानिए

New Mahindra Thar : न्यू महिंद्रा थार अब Sunroof के साथ मिल सकती है इसके खास फीचर्स जानिए
न्यू महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) एसयूवी में आपको Sunroof का फीचर्स मिल सकता है। महिंद्रा कंपनी पिछले कुछ समय से थार के पांच-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि एसयूवी में 'स्कॉर्पियो N' के समान व्हीलबेस है। इसमें रियर पर एक स्पेयर व्हील के साथ एक अपराइट टेल लाइट हो सकती है, साथ ही आयताकार आकार के टेल लैंप दिए जा सकते हैं। 
एसयूवी नए पेंटालिंक सस्पेंशन और व्यापक ट्रैक के मिल सकती है। 3-डोर थार की तुलना में 5-डोर मॉडल की लंबाई लगभग 4.3 मीटर हो सकती है। न्यू महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) में पांच दरवाजों के साथ 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन और 2-लीटर एमस्टालियन पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही एसयूवी में 4x2 वेरिएंट भी मिल सकती है।  
Next Post Previous Post