सैमसंग मोबाइल न्यू गैलेक्सी S23 सीरीज के खास फीचर्स जानिए

Samsung Mobile : सैमसंग Galaxy S23 सीरीज के खास फीचर्स जानिए
 

Samsung Mobile 

New Galaxy S23 Series के खास फीचर्स जानिए

Samsung Mobile कंपनी 'Galaxy S23' Series में कम से कम तीन मॉडल - 'Galaxy S23', 'Galaxy S23 Plus' और 'Galaxy S23 Ultra' स्मार्टफोन ला सकती है। तीनों वेरिएंट में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 जेन 2 प्रोसेसर इन-बिल्ट मिल सकता है। 'Galaxy S23' एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जबकि 'Galaxy S23 Plus' एक रेगुलर-साइज फोन होगा। वहीं 'Galaxy S23 Ultra' एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होगा, जो 100x Zoom के साथ आ सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung के आने वाले इन तीनों गैलेक्सी फोन में Android 13 Based Custom UI 5 अपडेट मिलेगा। 
Next Post Previous Post