सैमसंग मोबाइल न्यू गैलेक्सी S23 सीरीज के खास फीचर्स जानिए
Samsung Mobile
New Galaxy S23 Series के खास फीचर्स जानिए
Samsung Mobile कंपनी 'Galaxy S23' Series में कम से कम तीन मॉडल - 'Galaxy S23', 'Galaxy S23 Plus' और 'Galaxy S23 Ultra' स्मार्टफोन ला सकती है। तीनों वेरिएंट में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 जेन 2 प्रोसेसर इन-बिल्ट मिल सकता है। 'Galaxy S23' एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जबकि 'Galaxy S23 Plus' एक रेगुलर-साइज फोन होगा। वहीं 'Galaxy S23 Ultra' एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होगा, जो 100x Zoom के साथ आ सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung के आने वाले इन तीनों गैलेक्सी फोन में Android 13 Based Custom UI 5 अपडेट मिलेगा।