टेक्नो मोबाइल कंपनी के फेंटम X2 के खास फीचर्स जानिए
Techno Phantom X2 Mobile
टेक्नो मोबाइल कंपनी के Phantom X2 के खास फीचर्स जानिए
Techno (टेक्नो) मोबाइल कंपनी का नया स्मार्टफोन 'Phantom X2' में दावा किया जा रहा है कि यह फोन पिछले हैंडसेट 'Phantom X' का अपग्रेड वेरिएंट है। कम रोशनी में डिवाइस से बेहतर क्वालिटी की फोटोग्राफी की जा सकेगी। Phantom X2 में 4K ईगल आई लेंस टेक्नोलॉजी मिल सकती है।
स्मार्टफोन में 6.8 इंच FHD+ कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है। Techno Phantom X2 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में 5100mah की बैटरी होने की उम्मीद है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।