सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म गदर 2 में इस फिजिकल एकेडमी के लड़के भी नजर आएंगे
सनी देओल की फिल्म Gadar 2: The Katha Continues (गदर 2) अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित एक भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक और एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह 2001 की फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2: The Katha Continues) सिनेमा में आते ही धमाल मचा देगी। इस फिल्म में Indore Physical Academy (इंदौर फिजिकल एकेडमी) के लड़के भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं।
Indore Physical Academy एक स्टूडेंट फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर है जहां बच्चे फिजिकल की ट्रेनिंग लेने आते हैं। इनका यूट्यूब पर एक Indore Physical Academy चैनल है जिस पर रोज एक वीडियो अपलोड की जाती है। इस Indore Physical Academy में Special Army 1600 meter 04:30 sec. Special Para Commando, SSC GD, Indian Army GD, Special Territorial Army(TA), MP Police, MP SI, RPF भारत के सभी राज्यों की Police की तैयारी करायी जाती है। और Army, Police, RPF, SSC, BSF, CRPF की Physical Training दी जाती है। इस Indore Physical Academy यूट्यूब चैनल के 12 मिलियन से भी ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं। इस चैनल पर गदर 2 की शूटिंग की वीडियो नीचे देख सकते हैं।
सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म Gadar 2: The Katha Continues में इसी एकेडमी के कुछ बच्चे सैनिक के रूप में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही Indore Physical Academy वालों से अपनी फिल्म में एक्टिंग के लिए बात की थी जिसके बाद Indore Physical Academy के कुछ लड़के सेलेक्ट किए गए।
अभिनेता सनी देओल के चाहने वाले फैंस इस बॉलीवुड फिल्म गदर 2 (Gadar 2: The Katha Continues) को देखने के लिए बेचैन हैं। ये फिल्म गदर 2 (Gadar 2: The Katha Continues) सिनेमाहॉल में आते ही धमाल मचा देगी।