शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म पठान ने छह दिन में इतने करोड़ कमा लिए जानकर चौंक जाएंगे

शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म पठान ने छह दिन में इतने करोड़ कमा लिए जानकर चौंक जाएंगे
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बॉलीवुड फिल्म 'पठान (Pathaan)' ने छह दिन में इतने करोड़ कमा लिए जानकर चौंक जाएंगे। देश में सिनेमा के इतिहास में फिल्म 'पठान (Pathaan)' ने एक और नया चमत्कार किया। इस फिल्म ने अपने शुरूआती रुझानों में ही 20 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया और इसके साथ ही 'पठान' देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे तेज रफ्तार के साथ 300 करोड़ रूपये कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। 
इससे पहले हिंदी में रिलीज हुई सिर्फ 10 फिल्में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये के नेट कलेक्शन का आंकड़ा छू पाईं हैं। इनके बारे में हम आपको बताएंगे, इन टॉप 10 फिल्मों में से सबसे ताजा फिल्म 'KGF 2' हिंदी रही है, जिसने साल 2022 में 14 अप्रैल को रिलीज होने के 11वें दिन यह 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा छुआ था। साल 2017 में हिंदी में रिलीज हुई 'बाहुबली 2' ने भी 11 दिन में 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा छुआ था। 
मूल रूप से भारतीय सिनेमा की हिंदी में बनी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रूपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' के नाम रहा है, जिसने रिलीज होने के 13 दिन बाद 300 करोड़ रूपये कमाने का रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय सिनेमा में शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म 'पठान' अब इतिहास की पहली फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज गति में 300 करोड़ रूपये सिर्फ छह दिन में कमाए हैं। 
भारतीय सिनेमा के बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपने करियर में पहली बार 300 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो चुके हैं। इस एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हिंदी फिल्मों में सलमान खान की सबसे ज्यादा तीन फिल्में शामिल हैं। उनके बाद आमिर खान का नंबर आता है, जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा कमाई करने वाली रही हैं। 

बॉलीवुड फिल्म 'पठान' की छह दिन की कमाई

- पहले दिन 57.00 करोड़ रूपये कमाए। 
- दूसरे दिन 70.50 करोड़ रुपये कमाए। 
- तीसरे दिन 39.25 करोड़ रूपये कमाए। 
- चौथे दिन 53.25 करोड़ रूपये कमाए। 
- पांचवे दिन 61.97 करोड़ रूपये कमाए। 
- छठे दिन 22.00 करोड़ रूपये कमाए। 

इन टॉप 10 फिल्मों को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में कितने-कितने दिन लगे  

- फिल्म 'पठान' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 6 दिन लगे। 
- फिल्म 'KGF 2' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 11 दिन लगे। 
- फिल्म 'बाहुबली 2' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 11 दिन लगे। 
- फिल्म 'दंगल' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 13 दिन लगे। 
- फिल्म 'संजू' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 16 दिन लगे। 
- फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 16 दिन लगे। 
- फिल्म 'पीके' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 17 दिन लगे। 
- फिल्म 'वॉर' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 19 दिन लगे। 
- फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 20 दिन लगे। 
- फिल्म 'सुल्तान' को 300 करोड़ रूपये तक पहुंचने में 35 दिन लगे। 
Next Post Previous Post