वंशिका हापुर और भूरा ढोलक का ये गुल्लक फोड़ के गाना हुआ हिट यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिले
वंशिका हापुर (Vanshika Hapur) और भूरा ढोलक (Bhura Dholak) का ये 'गुल्लक फोड़ के (Gullak Fod Ke)' के गाना हुआ हिट यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिले। भूरा ढोलक ने वंशिका हापुर के साथ जबरदस्त डांस करके दर्शकों को चौंका दिया। इस गाने में भूरा ढोलक और वंशिका हापुर की जोड़ी भी खूब थिरकती हुई नजर आई। भूरा ढोलक एक अच्छे डांस के साथ-साथ ढोलक भी अच्छी बजा लेते हैं। भूरा ढोलक जब डांस करने लगते हैं तो कमर तोड़ डांस कर तारीफें बटोर लेते हैं।
आपको बता दें वंशिका हापुर एक गाने पर डांस करके सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सोशल मीडिया पर इन्हें खूब प्यार दिया गया है और अब गुल्लक फोड़ के (Gullak Fod Ke) गाने पर भूरा ढोलक के साथ डांस करके दर्शकों को हैरान कर दिया। इनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। ये सॉन्ग यूट्यूब पर Naaz Music पर रिलीज हुआ है जो अब मिलियन में देखा जा रहा है।