प्रांजल दहिया ने अपने हेमामालिनी सॉन्ग में गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर जबरदस्त सेक्सी डांस किया

प्रांजल दहिया ने अपने हेमामालिनी सॉन्ग में गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर जबरदस्त सेक्सी डांस किया
हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) ने अपने नए सॉन्ग 'हेमामालिनी (HemaMalini)' में गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर जबरदस्त सेक्सी डांस किया। प्रांजल दहिया अपने चाहने वालों के लिए नए हरियाणवी सॉन्ग लाती रहती हैं। इस बार लाई हैं नया जबरदस्त सॉन्ग 'हेमामालिनी'। इस हरियाणवी गाने में प्रांजल दहिया के साथ अमन जाजी भी डांस करते नजर आ रहे हैं। 
हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) अपने फैंस को कभी इंतजार नहीं करतीं। वह अपने फैंस के लिए हमेशा समय-समय पर नया सॉन्ग नया डांस लेकर आती हैं। इस 'हेमामालिनी (HemaMalini )' सॉन्ग में प्रांजल दहिया एक गुलाबी कलर का लहंगा पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस हरियाणवी सॉन्ग में प्रांजल दहिया की जबरदस्त स्माइल भी देखने को मिल रही है। ये 'हेमामालिनी' गाना यूट्यूब पर PRANJAL DAHIYA चैनल पर अपलोड किया गया है। ये यूट्यूब चैनल प्रांजल दहिया का ऑफिशियल चैनल है। 
Song : HemaMalini (हेमामालिनी)
Starring : Pranjal Dahiya & Aman Jaji
Singer : Ruchika Jangid 
Music & Composition : Aman Jaji 
Lyrics :  Mukesh Jaji
Mix & Master : Aman Jaji
Recorded At : Aman Jaji Studio
Director : Deepesh Goyal
DOP : Syed Tanveer Riyaz
Choreographer : Amit Syal & Ankit Thapa
Chief AD : Prateek Bangia
Editor : Bharat Mittal & Deepesh Goyal
AD : Vicky & Pradeep
Production : Deepesh Rakheja
Asst. Prod.: Sarthak & Raja
Stills : Simran Ubhi
Publicity Design : Sumit Bamal
Special Thanks : Team Pranjal & Pranjal Family
Label : Pranjal Dahiya
Next Post Previous Post