अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के ट्रेलर ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' के ट्रेलर ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। अब अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नजर आऐंगे। इस वेब सीरीज में आपको अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक्शन दिखाते हुए नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेंगे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में एक संयोग काफी सुखद बना है। इसमें निर्देशक एन चंद्रा की फिल्मों से हिट हुए दो कलाकार, अनिल कपूर और रवि बहल का संगम होता नजर आएगा।
अनिल कपूर का कभी रवि बहल के पिता फिल्म निर्माता श्याम बहल के दफ्तर खूब आना-जाना हुआ करता था। वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' के ट्रेलर लॉन्च पर अनिल कपूर से जब रवि बहल के बारे में पूछा गया तो वह पुरानी यादों को याद करने लगे। रवि बहल की की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज रवि के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी। 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' वेब सीरीज का ट्रेलर काफी धमाकेदार है जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी एक्शन दिखाते नजर आ रहे हैं। अगर हम आदित्य रॉय कपूर की बात करें तो इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी दिखाते नजर आएंगे।