नोरा फतेही और राजकुमार राव के अच्छा सिला दिया सॉन्ग ने यूट्यूब को हिलाकर रख दिया
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के 'अच्छा सिला दिया (Achha Sila Diya)' सॉन्ग ने यूट्यूब को हिलाकर रख दिया। इस सॉन्ग में राजकुमार राव और नोरा फतेही के बीच में प्यार भी होता है और नोरा फतेही का लवर राजकुमार राव को मारकर कार के साथ एक खाई में कार सहित धक्का दे देते हैं और कार एक्सीडेंट की खबर बनाने के बाद जब राजकुमार राव बचकर वापस घर पहुंचते हैं तो नोरा फतेही और उसका लवर चकित रह जाते हैं और जहां नोरा फतेही रो-रोकर बुरा हाल का दिखावा करती हुई नजर आती है। नोरा फतेही घर में राजकुमार राव को वापस आते देख जोर-जोर से रोने लगती है और दौड़ते हुए गले में लिपटकर रोने लगती है।
इस 'अच्छा सिला दिया (Achha Sila Diya)' सॉन्ग में राजकुमार राव और नोरा फतेही के अलावा आकाश आहुजा भी नजर आ रहे हैं। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ये बेवफा सॉन्ग पिछले पुराने दशक के 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का (Achha Sila Diya Toone Mere Pyar Ka)' गाने पर आधारित रीमेक है जिसकी की कुछ लाइन पिछले दशक से मिलती-जुलती हैं। इस गाने के आखिरी में राजकुमार राव अपने प्यार को गन से मारते हुए भी दिखाई देते नजर आ रहे हैं लेकिन उनको नहीं मारते हैं और वहां से चले जाते हैं। ये 'अच्छा सिला दिया' सॉन्ग यूट्यूब पर T-Series चैनल पर रिलीज हुआ है।
Song : Achha Sila Diya (अच्छा सिला दिया)
Composer : Jaani
Lyrics : Jaani
Singer & Music : B Praak
Starring : Rajkummar Rao | Nora Fatehi | Aakash Ahuja
Director : Arvindr Khaira
Music Label : T-Series
Director : Arvindr Khaira
Creative Director/Steadicam Operator : Amanninder singh
Choreographer : Rajit Dev
DOP : Alpesh
Assistant Director : Sukhman Sukhu
Editing : Zipsi (Zipsi Studio)
Colorist : Onkar Singh
Production : Metro Talkies
Line Producer : Anuj Tiwari
Original Song Credits
Song : Achha Sila Diya Toone Mere Pyar Ka (अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का)
Movie : Bewafa Sanam
Singer : Sonu Nigam
Starring : Krishan Kumar | Shilpa Shirodkar
Music Director : Nikhil | Vinay | Milind Sagar
Lyrics : Sadique | Shafir | Ishrat | Katil Shifai | Yogesh
Music Label : T-Series