हॉलीवुड मूवी एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया में ये सबसे खतरनाक विलेन धमाका करेगा

हॉलीवुड मूवी एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया में ये सबसे खतरनाक विलेन धमाका करेगा

हॉलीवुड मूवी (Hollywood Movie) एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) में ये सबसे खतरनाक विलेन करेगा धमाका। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी 'वकांडा फॉरएवर' के बाद 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया' जल्द ही सिनेमाघरों में छलांग लगाने वाली है। इस फिल्म को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पांचवें चरण की शुरुआत माना जा रहा है, फिल्म के नए हिंदी ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। 

इस एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया ट्रेलर (Ant-Man and the Wasp: Quantumania Trailer) में MCU का अब तक का सबसे खतरनाक विलेन 'कांग द कॉन्करर' नजर आएगा। फिल्म के नए पोस्टर में 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया' के सभी कलाकार जैसे पॉल रड, इवेंजलिन लिली, कैथरीन न्यूटन एक साथ नजर आएंगे। 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया' 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Next Post Previous Post