भारत देश की पहली महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी की उड़ान अब विदेशी धरती पर दिखेगी
स्क्वाड्रन लीडर अवनि MU-30MKI पायलट बनने वाली जल्द ही वीर गार्जियन हवाई युद्धाभ्यास 2023 के लिए जापान रवाना होंगी। अवनि चतुर्वेदी (Avani Chaturvedi) भारतीय महिला पायलट फ्रांस सहित भारत में विदेशी सेना के साथ युद्धाभ्यास में भाग ले चुकी हैं। भारत देश की बेटी अवनि चतुर्वेदी पहली बार विदेशी धरती पर अपना रण-कौशल दिखाएंगी।
यह अभ्यास 11 दिन वायुसेना के साथ चलेगा जो 16 से 26 जनवरी के बीच ओमिटामा में हयाकुरी एयरबेस और आसपास के हवाई क्षेत्रों के साथ जापान के सयामा स्थित इरुमा में होगा। भारतीय दल में चार Sukhoi-30MKI, दो C-17 और एक IL-78 विमान सम्मिलित होंगे।
मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली अवनि चतुर्वेदी (Avani Chaturvedi) अकेले ही मिग-21 उड़ा चुकी हैं। अवनि चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं। 22 फरवरी, 2018 को उन्होंने गुजरात के जामनगर सैन्य ठिकाने से मिग-21 बाइसन से अकेले सफल उड़ान भरी थी।