वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की धमाकेदार एंट्री हुई

वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की धमाकेदार ग्रांड एंट्री हुई
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Trailer Launch Event) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की धमाकेदार एंट्री हुई। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर का जबरदस्त धमाका करने के लिए इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के दोनों दिग्गज सितारे पहुंचे और दर्शकों के साथ मौज-मस्ती भी करते नजर आए। 
इस वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Trailer Launch Event) के दौरान अनिल कपूर ऑरेंज कलर ड्रेस में जोरदार एंट्री की, वहीं अगर हम आदित्य रॉय कपूर की बात करें इन्होंने इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान लाल कलर के कोट के अंदर सफेद टी-शर्ट और ब्लैक कलर की पेंट पहने हुए इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में धमाकेदार एंट्री की। 
66 साल की उम्र के अनिल कपूर इस सीरीज में एक विलेन बनते हुए नजर आ रहे हैं और किसी ओटीटी सीरीज में ये उनका बड़ा कदम है हालांकि इसके पहले वह टेलीविजन पर '24' नामक सीरीज में काम कर चुके हैं। 
वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Trailer Launch Event) में हजारों की संख्या में दर्शक भी पहुंचे और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने इस ट्रेलर की धमाकेदार लॉन्चिंग की। वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के ट्रेलर को देख दर्शकों ने खूब तालियां और सीटियां बजाईं। 
इसी ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अनिल कपूर से रवि बहल के बारे में भी पूछा गया तो अनिल कपूर अपनी पुरानी यादों में खोते हुए दिखाई दिए और रवि बहल की तारीफ करते हुए बताया कि यह वेब सीरीज रवि बहल के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित जरूर होगी। इसी बात के चलते रवि बहल ने कहा, 'जब मैं वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' की शूटिंग पर पहुंचा और जब सेट पर मेरा अनिल कपूर से सामना हुआ तो छूटते ही बोले, 'अरे ये ब्रैंडो कौन है? पूरी शूटिंग पर अनिल सर ने मुझे इसी नाम से बुलाया।' 
Next Post Previous Post