तेलुगु फिल्म अखंड अब हिंदी में डब होने के बाद हिंदी सिनेमा में तहलका मचाएगी
तेलुगु फिल्म 'अखंड (Akhanda)' अब हिंदी में डब होने के बाद हिंदी सिनेमा में तहलका मचाएगी। तेलुगु फिल्म 'अखंड (Akhanda)' की कहानी में उद्धार करने वाला मुरली कृष्ण को एक दुष्ट वरदराजुलु के जाल से बचाने के लिए भगवान शिव के प्रबल भक्त, अखंडा, स्वर्ग और पृथ्वी को हिला देते हैं।
साउथ के निर्माता अब अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके हिंदी सिनेमा के दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। वह अपनी हर साउथ फिल्म को हिंदी में डब जरूर करते हैं ताकि साउथ फिल्मों की जगह हिंदी सिनेमा में भी बनी रहे। साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म 'वारिसु' हिंदी में डब होने के बाद हिंदी सिनेमा के दर्शकों को पसंद नहीं आई।
अब बारी आती है फिल्म 'अखंड (Akhanda)' की जो अब हिंदी सिनेमा में रिलीज होने वाली है वैसे यह फिल्म सालभर पहले ही 2 December 2021 रिलीज हो चुकी थी, लेकिन अब इसको हिंदी में डब करके हिंदी सिनेमा में रिलीज होने के बाद दर्शक कैसा रिव्यू देंगे ये तो इस फिल्म की कहानी ही बताएगी। साउथ की 'बाहुबली', 'KGF', 'RRR' और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए साउथ फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ में रिलीज होने के बाद हिंदी में भी रिलीज हुई। अब इस फिल्म की देखा-देखी तेलुगु फिल्म 'अखंड' भी हिंदी में डब होकर तहलका मचाएगी।
Movie : Akhanda (अखंड)
Release Date : 2 December 2021
Director : Boyapati Srinu
Language : Telugu
Written By : Boyapati Srinu
Production Company : Dwaraka Creations
Producer : Miryala Ravinder Reddy (Telugu)
Cinematography : Ram Prasad
Music Director : S. Thaman
Starring Cast : Nandamuri Balakrishna | Pragya Jaiswal | JagapathiBabu | Srikanth
Presenter : Dr. Jayantilal Gada (Pen Studios)
Producer : Sajid Qureshi (Hindi)
D.O.P : Ram Prasad
Art Director : AS Prakash
DI : Annapurna Studios
Colorist : Vishnu Vardhan
PR : Cummunique
Digital Media : Walls & Trends