गुलजार छानीवाला ने अपने इस नए गाने में अपने दोस्त को ही लड़की बना दिया
इस हरियाणवी सॉन्ग में गुलजार छानीवाला (Gulzaar Chhaniwala) एक लड़की को देखते हैं और उस लड़की के पीछे जाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लड़की एक डांस बार में चली जाती है लेकिन गुलजार छानीवाला को उस डांस बार में एंट्री नहीं मिल पाती है फिर गुलजार छानीवाला अपने दोस्त को लड़की बनाकर ले जाते हैं और डांस बार में एंट्री कर लेते हैं। डांस बार में अंदर गुलजार छानीवाला लड़की को देख डांस करते नजर आ रहे हैं। ये (Haryanvi Song) हरियाणवी सॉन्ग Speed Records Haryanvi यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।