रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार मूवी का तेरे प्यार में गाना रिलीज हुआ
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) मूवी का 'तेरे प्यार में (Tere Pyaar Mein)' गाना रिलीज हुआ। ये गाना यूट्यूब पर एक दिन में ही 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज ले चुका है। इस सॉन्ग में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। श्रद्धा कपूर भी अपनी जबरदस्त सेक्सी स्माइल से दर्शकों के दिल में आग लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग में श्रद्धा कपूर बिकनी पहने हुई भी नजर आ रही हैं और रणबीर कपूर अपने 6 पैक्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Song : Tere Pyaar Mein (तेरे प्यार में)
Movie : Tu Jhoothi Main Makkaar (तू झूठी मैं मक्कार)
Music : Pritam
Lyrics : Amitabh Bhattacharya
Singers : Arijit Singh & Nikhita Gandhi
Starring : Ranbir Kapoor & Shraddha Kapoor
Director of Choreography : Bosco Caesar
Production Designer : Manini Mishra
Music Label : T-Series