सनी लियोनी ने 'मेरा पिया घर आया 2.0' सॉन्ग पर अपनी जबरदस्त सेक्सी पतली कमर का जलवा बिखेर दिया
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने 'मेरा पिया घर आया 2.0 (Mera Piya Ghar Aaya 2.0)' सॉन्ग पर अपनी जबरदस्त सेक्सी पतली कमर का जलवा बिखेर दिया। आपको तो पता ही होगा कि ये सॉन्ग पिछले दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा चुका है। इस बार इस हिंदी सॉन्ग में सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी जबरदस्त सेक्सी पतली कमर को मटका कर दर्शकों के दिलों को लूट लिया है। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और इनके फैंस भी इनके सॉन्ग और फोटोज देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
मेरा पिया घर आया 2.0 (Mera Piya Ghar Aaya 2.0)
आपको बता दें कि ये सॉन्ग 1995 में रिलीज हुई बॉलीवुड मूवी (Bollywood Movie) 'याराना' में आया था, जिसमें माधुरी दीक्षित ने जलवा बिखेरा था, उसी का रीमेक सॉन्ग 'मेरा पिया घर आया 2.0 (Mera Piya Ghar Aaya 2.0)' रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जगह सनी लियोनी (Sunny Leone) डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इनकी जबरदस्त सेक्सी कमर का जलवा देखते ही दर्शक सीटियां बजाना शुरू कर देते हैं। ये 'मेरा पिया घर आया 2.0' सॉन्ग को सिंगर नीति मोहन ने अपनी सुंदर आवाज दी है। ये सॉन्ग यूट्यूब पर लाखों में व्यूज ले चुका है।