यो यो हनी सिंह के इस न्यू सुपरहिट सॉन्ग में खुशाली कुमार ने अपनी जबरदस्त सेक्सी कमर जलवा बिखेर सबके होश उड़ा दिए
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के इस न्यू सुपरहिट सॉन्ग (New Superhit Song) 'कुड़िये नी तेरे (Starfish: Kudiye Ni Tere)' में खुशाली कुमार (Khushali Kumar) ने अपनी जबरदस्त सेक्सी (Jabardast Sexy) कमर जलवा बिखेर सबके होश उड़ा दिए। इस सॉन्ग को यो यो हनी सिंह पहले भी गा चुके हैं जिसमें खुद यो यो हनी सिंह ने एक्टिंग की थी और इनकी जबरदस्त एक्टिंग इनके फैंस को खूब पसंद आई थी। इस बार यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपनी बैकग्राउंड आवाज दी है। इस सुपरहिट सॉन्ग 'Starfish: Kudiye Ni Tere' में खुशाली कुमार के अलावा अहान भट भी नजर आ रहे हैं। यो यो हनी सिंह और हरजोत कौर द्वारा गाए गए इस सॉन्ग में खुशाली कुमार, अहान भट और मिलिंद सोमन भी शामिल हैं। ये गाना यूट्यूब पर 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज ले चुका है।